मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा सीएम राईज शिक्षक प्रशिक्षण को लेकर नया आदेश जारी किया गया है| इस आदेश के अनुसार सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को दिनांक 7 अप्रैल से 10 अप्रैल 2021 के मध्य गूगल के माध्यम से ऑनलाइन फीडबैक भरना अनिवार्य होगा|
Cm Rise Digital Teacher Training – फीडबैक के आधार पर बनेंगे नए मॉड्यूल
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के डिजिटल प्रशिक्षण को लेकर दीक्षा एप्लीकेशन पर बुनियादी शिक्षा श्रंखला का पहला कोर्स दीक्षा एप्लीकेशन पर लाइव हो चुका है | इस श्रंखला के आगे के कोर्स बनाने के लिए पीपल संस्था द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों से ऑनलाइन फीडबैक लिए जाने का निर्णय लिया गया है| पीपल संस्था द्वारा सीएम राईस डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के कोर्स दीक्षा एप्लीकेशन पर बनाए जा रहे हैं शिक्षकों के फीडबैक एवं आवश्यकता के आधार पर आगामी मौजूद तैयार किए जाना है|
प्रशासनिक अधिकारियों का होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण
Cm Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के नए मॉड्यूल बनाने के संबंध में शिक्षकों से भरवाए जाने वाले गूगल फार्म के बारे में जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों डाइट प्राचार्य BRC CAC की ऑनलाइन बैठक का आयोजन पीपल संस्था द्वारा किया जाएगा | जिसके पश्चात इन अधिकारियों के सहयोग से मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में शासकीय शालाओं के प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों के माध्यम से गूगल फॉर्म पर फीडबैक फॉर्म 7 अप्रैल से 10 अप्रैल के मध्य भरवाया जाएगा|
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी किया गया आदेश देखें
शिक्षक_प्रशिक्षण_कार्यक्रमअंतर्गत_बुनियादी_साक्षरता_एवं_संख्यात्मकThis post was last modified on April 6, 2021 4:56 pm