cm riseTraining

सीएम राईज प्रशिक्षण में दीक्षा एप्पलीकेशन पर आ रही तकनिकी समस्याओं का निराकरण

नमस्कार साथियो

मैं दिलीप जायसवाल दीक्षा एप्पलीकेशन पर आपको आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु आपके बीच उपस्थित हूं।

आज हम आपको सीएम राईज प्रशिक्षण में दीक्षा एप्पलीकेशन पर आ रही तकनिकी समस्याओं के बारे में बात करेगे ।

सीएम राईज दीक्षा प्रशिक्षण तकनिकी समस्याओं का समाधान

मैं दीक्षा एप्पलीकेशन से आटोमेटीक लाॅगआउट हो गया हूं और लाॅगइन नही हो पा रहा हूं/हो पा रही हूं मैं क्या करू ? Logout From Diksha app

साथियो वर्तमान में दीक्षा एप्पलीकेशन पर तकनिकी समस्या/सर्वर लोड होने के कारण स्वतः सभी शिक्षको का दीक्षा एप्प लाॅगआउट हो गया हैं। ऐसी स्थिती में आपको घबराने की आवश्यकता नही है ! यह एक तकनिकी समस्या है। आप दीक्षा एप्पलीकेशन में फिर से लाॅगईन विद स्टेट सिस्टम से लाॅगईन करने का प्रयास करे। इस प्रयास को 3-4 बार प्रयास निश्चित अंतराल पर दोहराये। लाॅगईन हो जायेगा। अगर फिर भी समस्या आ रह है तो 1-2 घंटे का इंतजार करे एवं फिर से लाॅगनईन करने का प्रयास करे। राज्य स्तर से इस समस्या का निराकरण किया जा रहा है।

प्रश्न- लाॅगईन करने पर मेरा यूजर और पासवर्ड सही होने के बाद भी इनवेलिट क्रेडेन्शियल बता रहा है और लाॅगईन नही हो पा रहा है।
Invalid Credentials Dikshaa App Cm Rise Training Technical issue

हल – आॅटोमेटीक लाॅगआउट हो जाने के कारण आपके द्वारा पुनः लाॅगईन करने पर यूजर आइडी या पासवर्ड गलत बताने पर आपका पासवर्ड पुनः चैक कर ले अगर आपका यूजरआईडी एवं पासवर्ड सही है तो आप फिर से 3-4 बार प्रयास करे । तकनिकी समस्या होने के कारण आप दीक्षा एप्प में लाॅगईन नही कर पा रहे है। इस हेतु कुछ समय प्रतिक्षा करे एवं फिर से लाॅगईन करने का प्रयास करे। राज्य स्तर से इस समस्या का निराकरण किया जा रहा है।

प्रश्न- मैं अपना पासवर्ड भूल गया हूं/भूल गई हूं/याद नही है, क्या करू ?
Forget password of Dikshaa app education portal how can reset?

हल- अगर आप अपना पासवर्ड भूल गये है , इसे दीक्षा एप्प पर फाॅरगेट पासवर्ड पर क्लिक कर निर्देशो का पालन करने पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। यदि आपको एसएमएस पर पासवर्ड प्राप्त नही होता है या अन्य कोई तकनिकी समस्या आती है , तो आप सिधे अपने संकुल केन्द्र से संपर्क कर पासवर्ड रिसेट करवा सकते है।

प्रश्न- मैंने दीक्षा एप्प डाउनलोड कर लिया है लेकिन प्रशिक्षण में कैसे भाग लूं समझ नही आ रहा हैं ?
How to take part in Dikshaa app cmrise training

हल- दीक्षा एप्पलीकेशन से सीएम राईज प्रशिक्षण को पूर्ण करना है इस हेतु वर्तमान में दो कोर्स चल रहे है प्रथम “सीएम राईज प्रशिक्षण से परिचय एवं रूपरेखा” एवं द्वितीय – “शिक्षक की भूमिका ”। आपको केवल प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण पूर्ण करना है ।

सीएम राईज दीक्षा प्रशिक्षण के बारे में अन्य आवश्यक लिंक
What is cm rise ? all information related to it .



Join telegram

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|