Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
Cm Rise – Diksha App Step by Step Instructions with video – Digital Education Portal
cm risedigital learningeducationTraining

Cm Rise – Diksha App Step by Step Instructions with video

दीक्षा एप स्टेप बाय स्टेप प्रशिक्षण का तरीका

Step by step prashikshan prapt Karen

Cm राइस प्रशिक्षण हेतु प्रमाण पत्र प्राप्त करना तथा उसे डाउनलोड करना

चरण 1 – https://bit.ly/Alpviraam इस लिंक पर क्लिक करके अल्पविराम का पहला चरण पूर्ण करें जिसमें आपको एक गूगल फॉर्म पर सबसे पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरना होगी उसके बाद 40 प्रश्न, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे उसमें से एक विकल्प का चयन करना है इस प्रकार 40 प्रश्नों का उत्तर देकर फॉर्म को नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

cm rise alpviram

चरण 2 – सीएम राइस प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में आपको गूगल प्ले स्टोर से दीक्षा ऐप डाउनलोड करना है।

चरण 3 – अब आपको इसमें पहला प्रशिक्षण प्राप्त करना है जिसके बारे में नीचे विस्तृत रूप से बताया जा रहा है। दीक्षा ऐप डाउनलोड करने के पश्चात प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करके आप दीक्षा एक ओपन करने पर आपको पहला प्रशिक्षण खुल जाएगा जिसमें सीएम राइस प्रशिक्षण से संबंधित परिचय एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित दो वीडियो देखने होंगे इन दोनों वीडियो को कृपया करके पूर्ण रूप से अनिवार्य देखें तभी आपका प्रशिक्षण पूर्ण माना जाएगा।

Diksha application ki step by step guide

स्टेप 1- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर दीक्षा एप टाइप करें और इस तरीके से इंस्टॉल करें।

स्टेप 2- इसे ओपन करने के पश्चात आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा जिसमें आप हिंदी भाषा का चयन कर सकते हैं

step 3 cm rise

स्टेप 3-इसके पश्चात आपको शिक्षक विद्यार्थी एवं अन्य में से शिक्षक का ऑप्शन सेलेक्ट करके जारी रखें पर क्लिक करना है।

step 4 cm rise

स्टेप 4- इसके पश्चात आपको बोर्ड, कक्षा जो आप पढ़ाते हैं एवं अन्य जानकारियों का चयन नीचे दिए गए इमेज के अनुसार चुनना है

स्टेप 5- इसके पश्चात आपको नीचे दी गई इमेज दिखाई देगी जिसमें से आपको ऊपर सर्च बॉक्स में सीएम राइस लिखकर सर्च करना होगा अथवा तृतीय चरण में दी गई लिंक पर क्लिक करके उसे दीक्षा एप के साथ ओपन करना होगा

स्टेप 6- जैसे ही आप प्रशिक्षण में भाग ले पर क्लिक करेंगे तो आपसे लॉगइन मांगा जाएगा जिसमें नीचे बताए अनुसार हरी लाइन में आप लॉगइन विद स्टेट सिस्टम पर क्लिक कर अपनी यूनिक आईडी एंड पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करेंगे याद रहे आपको लॉग इन स्टेट सिस्टम करना है लॉगइन विद गूगल या यूजर आईडी पासवर्ड क्रिएट नहीं करना है।

स्टेप 7- इसके पश्चात आपको प्रशिक्षण हेतु दो वीडियो प्राप्त होंगे इन दोनों वीडियो को आपको अच्छे से सुनना है देखना है । इसमें सीएम राइस प्रशिक्षण क्या है तथा इसके परिचय से संबंधित दो वीडियो देखना होंगे जब आप का स्कोर 100% दिखाई देगा तो 24 घंटे के अंदर आपको s.m.s. पर प्रशिक्षण पूर्ण करने एवं सर्टिफिकेट डाउनलोड करने हेतु निर्देशित किया जाएगा । आप दीक्षा एप्लीकेशन के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर सबसे नीचे जो प्रशिक्षण आपने प्राप्त किया होगा उसका नाम तथा उसके सामने सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन आपको दिखाई देगा जहां से आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे

इस प्रकार उपरोक्त सातों स्टेट तथा तीनों चरण पूर्ण करने पर आप प्रशिक्षण का पहला कोर्स एवं सर्टिफिकेट सफलतापूर्वक प्राप्त कर लेंगे। आशा करते ही आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपके द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से सीएम राइस प्रशिक्षण क्या है एवं उससे संबंधित अवधारणाओं की स्पष्ट समझ विकसित हुई होगी अगर इस पूरी पोस्ट को पढ़ने के पश्चात भी आपको किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते हैं हमें आपकी सहायता करने में बेहद खुशी होगी। पोस्ट को पूरी पढ़ने एवं स्टेप फॉलो करने के लिए धन्यवाद Www.educationportal.org.in

Join WhatsApp For Latest Update

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|