
Cm Rise school Admission 2022 : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना सीएम राइस स्कूल में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है| आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विश्व स्तरीय सर्व सुविधा एवं सर्व संसाधन युक्त स्कूलों की परिकल्पना की गई है| जिसके आधार पर सीएम राइस स्कूल योजना प्रारंभ की गई है| इन स्कूलों में संपूर्ण स्टाफ के साथ ही निशुल्क परिवहन ,भोजन, शिक्षा, खेल सहित वे सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी, जो कि उच्चस्तरीय प्राइवेट स्कूलों में होती है|
- नई बिल्डिंग बनने तक कैंपस विद्यालयों के विद्यार्थियों को दिया जाएगा प्रवेश
- Cm Rise school Admission 2022 : चयनित CM राइज विद्यालयों में कक्षा के. जी. 1 से प्रवेश
- Cm Rise school Admission 2022 : सी. एम. राइज़ विद्यालयों में नर्सरी कक्षा में प्रवेश नहीं होगा
- बैठने की क्षमता के अनुसार दिए जाएंगे प्रवेश, विद्यालय की क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी सिस्टम से दिया जाएगा प्रवेश
- Cm Rise school Admission 2022 : 1 पाली में संचालित होंगे CM राइज स्कूल
- सी. एम. राइज़ विद्यालयों में प्रवेश हेतु 30 जून, 2022 तक करे आवेदन
बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम राइस स्कूल योजना अंतर्गत प्रथम चरण में 274 स्कूलों को प्रारंभ किया जा रहा है| इन स्कूलों में से भी 50 प्राथमिकता वाले स्कूलों को प्राथमिकता के आधार पर कक्षा KG 1 से प्रवेश दिए जाएंगे|
नई बिल्डिंग बनने तक कैंपस विद्यालयों के विद्यार्थियों को दिया जाएगा प्रवेश
समस्त सी. एम. राइज़ विद्यालय कक्षा के. जी /1 से 12 तक संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है और इस हेतु ऐसे विद्यालय जो कि कक्षा 6 से 12, एवं कक्षा 9 से 12 तक संचालित है, उनके एक या एक से अधिक केम्पस विद्यालय भी हैं। यद्यपि केम्पस विद्यालय मुख्य विद्यालय परिसर में संचालित नहीं है, फिर भी वह सैद्धान्तिक तौर पर मुख्य विद्यालय का ही हिस्सा हैं।

Cm Rise school Admission 2022 : यदि मुख्य कैम्पस कक्षा 6 से 12 तक संचालित है एवं इसका कैम्पस विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक संचालित है, तो इस कैम्पस स्कूल के कक्षा 5 उत्तीर्ण विद्यार्थी स्वाभाविक रूप से मुख्य कैम्पस के कक्षा 6 में दर्ज किये जाएगे।
Cm Rise school Admission 2022 : चयनित CM राइज विद्यालयों में कक्षा के. जी. 1 से प्रवेश
Cm Rise school Admission 2022 : कुछ सी. एम. राइज़ विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-2021 से के. जी. कक्षाएं संचालित हैं, और चूँकि उन विद्यालयों में के.जी 01 के विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट होंगे, अतः ऐसी स्थिति में इन विद्यालयों में कक्षा के. जी. को ही प्रारंभिक कक्षा माना जाएगा। अतः ऐसे विद्यालयों में कक्षा के.जी.-1 से ही नवीन प्रवेश दिया जाएगा। सीएम राइज़ विद्यालयों में केजी 1 एवं केजी 2 के स्थान पर क्रमशः ‘अरुण’ एवं ‘उदय’ कक्षा शब्दों का प्रयोग किया जाएगा।
नवीन शिक्षा नीति 2020 में दिए गए प्रावधानो के अनुसार वर्ष 2022-23 में प्राथमिकता के आधार पर चयनित 50 सीएम राइज़ विद्यालयों में (जहां स्थान एवं शिक्षक की उपलब्धता हो) में केजी 1 एवं केजी 2 में प्रवेश दिया जावें । केजी-1 ( अरूण कक्षा) में 4 वर्ष एवं के. जी – 2 ( उदय कक्षा) में 5 वर्ष के आयु समूह के छात्र / छात्राओं को प्रवेश दिया दिया जाएगा|
Cm Rise school Admission 2022 : यदि मुख्य कैम्पस कक्षा 9 से 12 तक संचालित है एवं इसका कैम्पस – 1 विद्यालय कक्षा 6 से 8 तक संचालित है एवं कैम्पस-2 विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक संचालित है तो कैम्पस 2 के कक्षा 5 में उत्तीर्ण विद्यार्थी स्वाभाविक रूप से कैम्पस-1 के कक्षा 6 में एवं कैम्पस – 1 के कक्षा-8 में उत्तीर्ण विद्यार्थी मुख्य कैम्पस के कक्षा 9 में दर्ज किये जाएगे। यदि मुख्य कैम्पस कक्षा 9 से 12 तक संचालित है एवं इसका कैम्पस विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक संचालित है, तो इस कैम्पस स्कूल के कक्षा-8 में उत्तीर्ण विद्यार्थी मुख्य के कक्षा 9 में दर्ज किये जाएगे।
Cm Rise school Admission 2022 : सी. एम. राइज़ विद्यालयों में नर्सरी कक्षा में प्रवेश नहीं होगा
सी. एम. राइज़ विद्यालयों में नर्सरी कक्षा संचालित करने का प्रावधान नहीं हैं ! अतः स्पष्ट किया जाता है कि सी. एम. राइज़ विद्यालयों में नर्सरी में प्रवेश नहीं दिया जाए। उक्त प्रवेश के उपरान्त यदि कोई स्थान रिक्त रह जाता है, तो अन्य विद्यालयों के आने वाले विद्यार्थियों को भी प्रवेश दिया जा सकेगा।
बैठने की क्षमता के अनुसार दिए जाएंगे प्रवेश, विद्यालय की क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी सिस्टम से दिया जाएगा प्रवेश
प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व प्राचार्य अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता का आकलन अनिवार्य रूप से करेंगे एवं बैठने की क्षमता से अधिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं देंगे।
प्रारंभिक स्तर की कक्षा में प्रवेश देते समय, यदि क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो ऐसी स्थिति में विद्यालय में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए लॉटरी के माध्यम से निर्धारित क्षमता अनुसार ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जावें। किसी भी स्थिति में स्कीनिंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा।
चूँकि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अधिकांश विद्यालयों में नवीन भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है और इस कारण पुराने तथा जीर्ण-शीर्ण भवनों को डिसमेंटल भी किया जाना है। अतः ऐसी स्थिति में विद्यालय की वर्तमान बैठक क्षमता में कमी आना संभावित है। अतः समस्त प्राचार्य अपने जिले के आर्किटेक्ट से चर्चा कर वास्तविक रूप से विद्यालय में कक्षावार बैठक क्षमता का आंकलन कर इस पर जिला शिक्षा अधिकारी से अनिवार्यतः अनुमोदन प्राप्त करेंगे।
प्रत्येक विद्यालय को अपने सूचना पटल पर कक्षावार रिक्तियों की सूची चस्पा करना अनिवार्य होगा।
Cm Rise school Admission 2022 : 1 पाली में संचालित होंगे CM राइज स्कूल
समस्त सी. एम. राइज. विद्यालय यथासंभव एक ही पाली में संचालित किए जाएं परंतु कतिपय स्थानों में जहाँ पर वर्तमान भवन में काफी बड़ी संख्या में कमरे डिस्मेंटल होंगे, अथवा वर्तमान छात्र संख्या उपलब्ध अधोसंरचना के मान से अधिक हैं, वहाँ संचालनालय से अनुमति प्राप्त कर 02 पाली में विद्यालय संचालित किया जा सकता है, परंतु इस हेतु प्राचार्य विधिवत् प्रस्ताव बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एकल नस्ती में संचालनालय से अनुमति प्राप्त करेंगे।
यह भी ध्यान रखा जाए कि कुछ विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में कक्षाएं पूर्व से संचालित हैं, अतः क्षमता आकलन करते समय अंग्रेजी माध्यम में कक्षाओं के लिए कितने कक्षों की आवश्यकता होगी, इस तथ्य को भी दृष्टिगत रखते हुए ही बैठक क्षमता का आंकलन किया जाऐं।
सी. एम. राइज़ विद्यालयों में प्रवेश हेतु 30 जून, 2022 तक करे आवेदन
सी. एम. राइज़ विद्यालयों में प्रवेश हेतु 30 जून, 2022 को दोपहर 12:00 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएं एवं सीट उपलब्धता की तुलना में अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में दोपहर 2:00 बजे पालकों के समक्ष पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए लॉटरी के माध्यम से प्रवेश सूची को अंतिम रूप दिया जाकर विद्यालय के सूचना पटल (नोटिस बोर्ड) पर चस्पा किया जाएगा।
समस्त सी. एम. राइज़ विद्यालयों में सत्र के प्रारंभ से ही शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना है, अतः ऐसी स्थिति में प्रवेश के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 से आगे किसी भी स्थिति में बढ़ाई न जाए, ताकि प्रवेशित बच्चों के पठन-पाठन की प्रक्रिया विधिवत् रूप से प्रारंभ हो सके।
ऐसे मॉडल स्कूल, जिन्हें सी. एम. राइज़ विद्यालयों के रूप में चिन्हित किया गया है में पूर्व से चयन प्रक्रिया के माध्यम से सीमित संख्या में प्रवेश की कार्यवाही की जाती थी, फलस्वरूप अधिकांश विद्यालयों में उपलब्ध अधोसंरचना की तुलना में काफी कम विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। अतः ऐसे विद्यालयों में आवश्यकता एवं स्थान उपलब्धता के अनुसार प्रारंभिक कक्षा 6 के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं में (विशेषकर स्थान एवं शिक्षक उपलब्धता की स्थिति में कक्षा 11वीं में सभी संकायों में कम से कम 1 सेक्शन बन जाए) में भी प्रवेश उल्लेखित प्रक्रिया अनुसार दिया जावे।



अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal