CM Rise School Choice Filling : सह अकादमिक पदों के लिए विमर्श पोर्टल (Vimarsh Portal) पर स्कूल चयन शुरू, आज रत 8 बजे तक कर सकेंगे स्कूल चॉइस फिलिंग, Choice Filling Direct Link

CM Rise School Choice Filling : यदि आपने सीएम राइज योजना मध्यप्रदेश अंतर्गत सह अकादमिक पदों लाइब्रेरियन ,कंप्यूटर शिक्षक,शारीरिक शिक्षक ,प्रयोगशाला सहायक, संगीत शिक्षक गायन, वादन, नृत्य ,फाइन आर्ट / आर्ट & क्राफ्ट शिक्षक,मनोवैज्ञानिक ,करियर काउंसलर, स्पेशल एजुकेटर के लिए विमर्श पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन किया है एवं यदि आप का चयन सूची में नाम है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है |
- CM Rise School Choice Filling : सह अकादमीक पदों के लिए चॉइस फिलिंग का आखरी मोका
- CM Rise School Choice Filling : सीएम राइस योजना अंतर्गत नए स्कूल अपडेट होने से दिया गया एक बार फिर मौका
- CM Rise School Choice Filling : आज रात 8:00 बजे तक करना होगी चॉइस फिलिंग
- CM Rise School Choice Filling : यह रही चॉइस फिलिंग की डायरेक्ट लिंक
आई॰टी॰आई॰ प्रवेश में रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग अब 14 अगस्त तक होगी(Opens in a new browser tab)
CM Rise School Choice Filling : सह अकादमीक पदों के लिए चॉइस फिलिंग का आखरी मोका
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले प्रथम चरण के सीएम राइस स्कूलों में सह अकादमिक पदों लाइब्रेरियन ,कंप्यूटर शिक्षक,शारीरिक शिक्षक ,प्रयोगशाला सहायक, संगीत शिक्षक गायन, वादन, नृत्य ,फाइन आर्ट / आर्ट & क्राफ्ट शिक्षक,मनोवैज्ञानिक ,करियर काउंसलर, स्पेशल एजुकेटर के लिए चॉइस फिलिंग विमर्श पोर्टल पर शुरू कर दी गई है |
CM Rise School Choice Filling : सीएम राइस योजना अंतर्गत नए स्कूल अपडेट होने से दिया गया एक बार फिर मौका
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम राय स्कूल योजना अंतर्गत प्रथम चरण में 276 स्कूलों को प्रारंभ करने का लक्ष्य है जिसके लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है | अब यह शिक्षक अप्रैल माह से इन स्कूलों में नियुक्त होंगे इसके लिए विभाग द्वारा एक बार पुनः चॉइस फिलिंग आज रात 8:00 बजे तक करने के निर्देश दिए गए हैं |

सीएम राइज योजना अंतर्गत पूर्व में अकादमिक पदों लाइब्रेरियन ,कंप्यूटर शिक्षक,शारीरिक शिक्षक ,प्रयोगशाला सहायक, संगीत शिक्षक गायन, वादन, नृत्य ,फाइन आर्ट / आर्ट & क्राफ्ट शिक्षक,मनोवैज्ञानिक ,करियर काउंसलर, स्पेशल एजुकेटर के लिए चॉइस फिलिंग विमर्श पोर्टल पर चॉइस फिलिंग पूर्व में की जा चुकी है लेकिन वर्तमान में सीएम राइज योजना अंतर्गत नए स्कूलों का भी चयन किया गया है | इसलिए विभाग ने नियुक्ति के पूर्व सहायक आधुनिक पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को एक बार पुनः अपने पसंद के स्कूल की चॉइस फिलिंग का मौका दिया है |
CM Rise School Choice Filling : आज रात 8:00 बजे तक करना होगी चॉइस फिलिंग
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप सहा अकादमी पदों के लिए चॉइस फिलिंग विमर्श पोर्टल पर आज रात 8:00 बजे तक की जा सकेगी | इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश प्रसारित कर दिए गए हैं|
CM Rise School Choice Filling : यह रही चॉइस फिलिंग की डायरेक्ट लिंक
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा सीएम राइज योजना अंतर्गत चयनित सह अकादमिक पदों के लिए चॉइस फिलिंग की लिंक नीचे दी जा रही है |
सभी जिले कृपया ध्यान दें।
CM Rise स्कूल हेतु जिन शिक्षकों ने सह अकादमिक पदों के लिए आवेदन किया था। आवेदन के समय ब्लॉक की चॉइस ली गई थी। स्कूलों की सूची के आधार पर आवेदक अपनी स्कूल की Choice विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध लिंक से आज 8 बजे तक दर्ज कर सकते है।
https://vimarsh.mp.gov.in/(S(vx0w12e1hhgz42wfcvh1qa25))/cmrise/home.aspx
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal