
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में 275 से अधिक सर्व सुविधा संपन्न उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किए जा रहे विद्यालयों में प्राचार्य प्राचार्य हेड मास्टर व शिक्षक चयन प्रक्रिया निरंतर जारी है।

इसी क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उप प्राचार्य , हेडमास्टर माध्यमिक शाला , हेड मास्टर प्राथमिक शाला के परीक्षा परिणाम के साथ ही शिक्षक चयन परीक्षा के परिणाम भी भी जारी कर दिए हैं .
इसके साथ ही उप प्राचार्य , हेडमास्टर माध्यमिक शाला , हेड मास्टर प्राथमिक शाला से विद्यालयों हेतु चॉइस फिलिंग (choice filling) के लिए 04 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है सभी चयनित चयनित उप प्राचार्य , हेडमास्टर माध्यमिक शाला , हेड मास्टर प्राथमिक शाला 04 मार्च तक नीचे दी गई लिंक की सहायता से फिलिंग (choice filling) कर सकते हैं .
चयनित उप प्राचार्य , हेडमास्टर माध्यमिक शाला , हेड मास्टर प्राथमिक शाला फिलिंग (choice filling) बेहद सावधानी से करें
सभी कृपया ध्यान दें। CM Rise स्कूलों के लिये उप प्राचार्य , हेडमास्टर माध्यमिक शाला , हेड मास्टर प्राथमिक शाला से आवेदन मांगे गए थे । आवेदन के समय शिक्षकों से विकास खंड की choice ली गई थी । स्कूलों की फाइनल सूची के आधार पर संबंधित आवेदक शिक्षक जो परीक्षा में सम्मिलित हुए थे व् चयनित हुए , ऐसे सभी उप प्राचार्य , हेडमास्टर माध्यमिक शाला , हेड मास्टर प्राथमिक शाला अनिवार्यतः अपनी Choice नीचे दी गई लिंक से लॉक करें। 👇 |
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal