
सी एम् राइज स्कूल : उप प्राचार्य परीक्षा परिणाम

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी सी एम् राइज विद्यालय (CM RISE SCHOOL ) योजना अंतर्गत 275 विद्यालयों को सर्व सुविधा संपन्न एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विकसित किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन प्रत्येक विद्यालयों को 15 से 20 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा तथा इन विद्यालयों के लिए प्राचार्य ,उपप्राचार्य ,प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय व प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सहित सभी शिक्षकों के पदों को विभाग में पूर्व से ही कार्यरत अमले से भरा जाएगा।
इसी क्रम में अगस्त – सितंबर माह में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य के पदों हेतु साक्षात्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए एवं इसके पश्चात नवंबर माह में उप प्राचार्य व शिक्षक चयन हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया प्रथम चरण में 69 प्राचार्य को इन विद्यालयों हेतु चयनित किया जाकर भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर में इनका प्रशिक्षण कराया गया इसके पश्चात उप प्राचार्य पद हेतु आयोजित परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले व्याख्याताओं /उच्च माध्यमिक शिक्षकों को प्राचार्य पद हेतु साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जा कर लगभग 60 व्याख्याता /उच्च माध्यमिक शिक्षकों को प्राचार्य हेतु चयनित कर भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर में प्रशिक्षण हेतु भेजा गया।
एक लंबे समय से 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्राचार्य को तो परीक्षा परिणाम प्राप्त हो गया किंतु उप प्राचार्य पद हेतु 50% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले व्याख्याता और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की चयन सूची जारी ना होने से इनमें उहापोह की स्थिति बनी रही पर शीघ्र ही 50% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को खुशखबरी प्राप्त हो सकती है इनका परीक्षा परिणाम 1 सप्ताह में ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जाने की पूरी संभावना है।
चयन परीक्षा परिणाम में विलंब का संभावित कारण
विभागीय सूत्रों के अनुसार प्राचार्य परीक्षा हेतु आयोजित किए गए दूसरे चरण के साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का ठीक प्रकार से जांच ना किए जाने के कारण अनेक ऐसे आवेदक भी साक्षात्कार में उपस्थित हो गए जो साक्षात्कार हेतु पात्र नहीं थे इसी कारण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उप प्राचार्य पद हेतु परीक्षा परिणाम जारी करने हेतु फूंक फूंक कर कदम रखते हुए इन सभी का ठीक प्रकार से परीक्षण करायाजाता रहा इसी कारण इनके परीक्षा परिणाम जारी करने में विलंब होता रहा है।
इसी प्रकार शिक्षक चयन परीक्षा परिणाम को ठीक प्रकार से जारी करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कयावद की जा रही है शिक्षक चयन परीक्षा में लगभग 30,000 से अधिक शिक्षकों द्वारा आवेदन किया गया था और इस परीक्षा में लगभग 24 से 25000 शिक्षक परीक्षा में सम्मिलित हुए।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वार्षिक परीक्षाओं हेतु जारी कैलेंडर से यह स्पष्ट हो चुका है कि सी एम् राइज विद्यालय अप्रैल माह में प्रारंभ होने में विलम्ब हो सकता हैं।
क्योंकि अप्रैल माह के मध्य तक विभाग द्वारा कक्षा नवमी व 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित किया गया है ऐसे में यह संभावना है यह विद्यालय 10 जून के लगभग जबकि विद्यालय फिर से खोले जाएंगे उसी समय ठीक प्रकार से प्रारंभ हो सकेंगे।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal