cm riseeducation

CM RISE SCHOOL Breaking News : ट्राइबल विभाग (TRIBAL Department MP) के सी एम् राइज विद्यालयों में भी होगी प्राचार्य व् शिक्षकों की नियुक्ति : विज्ञापन होगा जारी . जाने विस्तार से

CM RISE SCHOOL : ट्राइबल विभाग (TRIBAL Department MP) के  सी एम् राइज विद्यालयों में भी होगी प्राचार्य   व् शिक्षकों की नियुक्ति : विज्ञापन होगा जारी . 

DLED ADMISSION 2021-22 : डी.एल.एड. (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम / द्वितीय वर्ष नियमित परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षा फार्म 28 मार्च से भरे जा सकेंगे, संस्था द्वारा भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, यह डॉक्यूमेंट, शर्ते होंगी जरूरी i

 Avvxseilhpsjne6 gl bm5nxnu0vogqoqklnmmngbv 1xffrwqmehb avsdzpy3c6zauzmnmatt8 jppgg5pedojfrxxuna1kshnfpqrl1alr ojvt v157wkwfcuxxeujew7cbe0evigbi ssaljzkobcrjrqphhjrihclg 8byjmslqujbkpgbkaynbo auq=w587 h332

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के पश्चात जनजातीय कार्य विभाग में CM RISE विद्यालयों को विकसित किया जाएगा।

MP Board 10th-12th Exam: मप्र बोर्ड दसवीं व बारहवीं की कापियों का मूल्यांकन 50 फीसदी भी नहीं हो पाया परीक्षा परिणाम में हो सकता है विलंब Digital Education Portal

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 275 चयनित विद्यालयों को CM RISE विद्यालयों के रूप में विकसित किया जा रहा है इन विद्यालयों में अधोसंरचना से लेकर शैक्षणिक अमले तक की व्यवस्था की जा रही है | इसी क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य व शिक्षकों के पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किए जा कर परीक्षा आयोजित की गई एवं इसके परिणाम भी जारी किए गए इसी प्रकार इन विद्यालयों में सहायक आत्मिक पदों हेतु भी साक्षात्कार के माध्यम से शिक्षकों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Ministry of Tribal Affairs Recruitment 2021 टीचर पदों में Principal PGT and TGT के लिए भर्ती(Opens in a new browser tab)

Join whatsapp for latest update

स्कूल शिक्षा विभाग के नक्शे कदम चलते हुए अब जनजातीय कार्य विभाग ने भी प्रथम चरण में 85 विद्यालयों को CM RISE विद्यालयों के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है एवं स्कूल शिक्षा विभाग की तर्ज पर भी इन विद्यालयों में भी प्राचार्य शिक्षक व सह-अकादमिक पद हेतु शीघ्र ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।

CM Rise School Mp मध्य प्रदेश के सीएम राईज विद्यालयों में शीघ्र होगी विभागीय नवीन भर्तियां . क्या है सीएम राइस (CM RISE) विद्यालय ?(Opens in a new browser tab)

Join telegram

इस संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त द्वारा दिनांक 16 मार्च 2022 को जनजातीय विभाग के सभी सहायक आयुक्त को पत्र लिखकर इस आशय की सूचना प्रदान कर दी गई है इन विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों के पदों पर जनजातीय कार्य विभाग में वर्तमान में कार्यरत प्राचार्य व शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत प्राचार्य व शिक्षक भी अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है पूर्व में मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में कुल 350 विद्यालयों को प्रथम चरण में CM RISE  विद्यालय के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया था किंतु राजनैतिक व अन्य कतिपय कारणों के चलते इन विद्यालयों की संख्या 360 कर दी गई है जिनमें से 275 विद्यालय स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत विकसित किए जा रहे हैं जबकि 85 विद्यालयों को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा CM RISE विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जहां जिला स्तर के किसी भी उत्कृष्ट विद्यालय को सीएम राज विद्यालय के रूप में विकसित करने का निर्णय नहीं लिया है वही जनजातीय कार्य विभाग द्वारा कुछ जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय उनको भीCM RISE विद्यालय के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।

सी एम् राइज विद्यालयों में उप प्राचार्य सहित शैक्षणिक पदों पर चयनित होने हेतु क्या और कैसे तैयारी करें .(Opens in a new browser tab)

स्कूल शिक्षा विभाग की तरह ही इन विद्यालयों में भी पदों की संरचना समान रहने की संभावना है जिसके अंतर्गत एलकेजी से कक्षा बारहवीं तक संचालित होने वाले इन विद्यालयों में एक प्राचार्य., एक उप प्राचार्य ,एक  प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला, एक प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला के पद के साथ ही उच्च माध्यमिक माध्यमिक ,माध्यमिक माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक के पद होंगे इसके साथ ही सह अकादमिक पदों में खेल शिक्षक, योग शिक्षक, संगीत शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक,  आदि पद होंगे इसके साथ ही विद्यालय के office  संचालन हेतु अकाउंटेंट, क्लर्क कंप्यूटर, ऑपरेटर ,  transport    incharg,  आदि  पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालय के लिए 7  सुरक्षा गार्ड भी रहेंगे जिन्हें आउट सोर्स से रखा जा सकता है।

सीएम राइस स्कूल में प्राचार्य पद की नियुक्ति हाईकोर्ट के फैसले के अधीन होगी – नियम विरुद्ध तरीके से हो रही प्राचार्य पद पर चयन प्रक्रिया में- प्रमुख सचिव- आयुक्त -डायरेक्टर स्कूल शिक्षा एवं लोक शिक्षण संचनालय को हाईकोर्ट का नोटिस(Opens in a new browser tab)

विकसित किए जा रहे प्रत्येक CM RISE SCHOOL  में एलकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक की हिंदी व अंग्रेजी माध्यम की व्यवस्थाएं संचालित की जाएंगी तथा इन विद्यालयों के 15 किलोमीटर के दायरे से आने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ऐसे में 15 किलोमीटर के दायरे में पूर्व से संचालित विद्यालयों के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होना तय है और देर सवेर यह विद्यालय बंद हो सकते हैं।

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|