cm riseeducationEmployeeMp news

Cm Rise Exam 2021 सीएम राइज स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा : 2700 पद, 20 हजार आवेदन; 7 नवंबर को हो सकती है शिक्षकों की परीक्षा

Cm Rise Exam 2021 , सीएम राइज स्कूल, cm rise school teacher selection, cm rise exam, teacher selection list, cm rise school mp, Madhya Pradesh CM Rise School selection test, digital education portal

सीएम राइज स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा : 2700 पद, 20 हजार आवेदन; 7 नवंबर को हो सकती है शिक्षकों की परीक्षा

स्कूल शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर कांसेप्ट के साथ सीएम राइज स्कूल खोलने जा रहा है। इन स्कूलों में स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए शिक्षकों का चयन करने उच्च मापदंड तय है। इन पैमानों पर खरा उतरने के लिए शिक्षकों को इम्तिहान के दौर से गुजरना होगा। इनकी अगले महीने लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद इंटरव्यू होंगे. यह दोनों पड़ाव क्लियर करने के बाद ही इन्हें स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिलेगा। विभाग द्वारा विशेषज्ञों की मदद लेकर शिक्षकों की इस परीक्षा के लिए पेपर तैयार किए जा रहे हैं। इन प्रश्न पत्रों मे आधुनिक तकनीक से जुड़े कई पहलुओं का भी समावेश किया गया है।

👩‍🏫 CM Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम👨‍🏫 कोर्स 5 हमारा घर हमारा विद्यालय(Opens in a new browser tab)

Cm Rise Exam 2021 सीएम राइस स्कूल 27100 पदों के लिए 20000 शिक्षक देंगे परीक्षा

गौरतलब है कि सीएम राइज स्कीम के तहत प्रदेश में कुल 9200 स्कूल खोले जाएंगे। पहले चरण में इस साल एक चौथाई स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। भोपाल में 9 स्कूलों का चयन हुआ है। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रांसपोर्ट सुविधा से लेकर एजुकेशन क्वालिटी तक के अलग अलग पैमाने तय हुए हैं। विभाग ने स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों से इन स्कूलों में 2700 पदों पर टीचर बनने के लिए आवेदए मांगा थे । इसमें 20 हजार शिक्षकों ने आवेदन किए।

Cm Rise Exam 2021 7 नवंबर को हो सकती है सीएम राइज स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा

Cm Rise School Teacher Selection Process सीएम राइस स्कूलों में शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया एवं ऑनलाइन अप्लाई लिंक(Opens in a new browser tab)

स्कूल शिक्षा विभाग पहली बार इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा से रहा है। अभी तक एक्सीलेंस और मॉडल स्कूलों के लिए परफेक्ट शिक्षकों को भी रखा जाता रहा है। इनके वेतनमान को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। यह मौजूदा वेतनमान पर ही रखे जाएगे। अपर संचालक लोक शिक्षण का कहना है कि यह परीक्षा संभवतः 7 नवंबर को ली जा सकती है।

इन नौ मापदंडों पर खरा उतरना होगा चयनित शिक्षकों को

मध्य प्रदेश सीएम राइस स्कूलों में चयन के लिए शिक्षकों को विभिन्न 9 मापदंडों पर खरा उतरना होगा। इन मापदंडों में विषय विशेषज्ञता के साथ ही डिजिटल तकनीकी से संबंधित मापदंडों को भी शामिल किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल-फिलहाल इन 9 मापदंडों को तय किया गया है।

Join whatsapp for latest update
  • एजुकेशन क्वालिटी के अपग्रेडेशन की कोर वैल्यूज की जानकारी
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बेसिक पहलुओं की जानकारी
  • मैनेजमेंट कारपोरेट कल्चर के बारे में बेसिक जानकारी
  • सोशल मीडिया फ्रेंडली होना
  • क्लास में स्टूडेंट के साथ कैसा व्यवहार रखा जाए
  • बॉडी लैंग्वेज कैसी हो
  • पर्सनैलिटी डेवलपमेंट
  • पेरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान स्टूडेंट्स के अभिभावकों से बातचीत का लहजा
  • जिस विषय के आधार पर पदस्थ हैं उस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी होना
  • एनसीईआरटी के सिलेबस के तहत टीचिंग का अनुभव होना

CM Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम(Opens in a new browser tab)

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Join telegram
Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content