
CM RISE SCHOOL दूसरे चरण में चयनित प्राचार्यों का IIM इंदौर में 24 से 28 जनवरी तक प्रशिक्षण संभावित

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विकसित किए जा रहे 275 सीएम राज्य वद्यालयों हेतु प्राचार्य के चयन की प्रक्रिया धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंचती जा रही है विश्व स्तर की सर्व सुविधा संपन्न हुआ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विकसित किए जा रहे इन विद्यालयों के प्राचार्य हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कार्यरत प्चार्य से आवेदन आमंत्रित किए जाकर उनका साक्षात्कार आयोजित किया गया था इस साक्षात्कार के माध्यम से 275 विद्यालयों के विरुद्ध महज 70 प्राचार्य अंतिम रूप से चयनित हो सके थे।
वाइस प्रिंसिपल की परीक्षा में 60% से अधिक अंक लाने वाले शिक्षकों को प्राचार्य का अवसर
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन विद्यालय हेतु प्राचार्य के पदों की पूर्ति हेतु उप प्राचार्य परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उच्च माध्यमिक शिक्षकों व व्याख्याताओं को भी प्राचार्य बनने का अवसर प्रदान करते हुए उनके साक्षात्कार आयोजित किए गए थे प्रथम चरण में चयनित होने वाले प्राचार्य हेतु दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित किया जा कर विगत 13 से 17 दिसंबर 2021 तक भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर में क्षमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
द्वितीय चरण में चयनित होने वाले प्राचार्य हेतु आगामी 24 से 28 जनवरी 2022:तक भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर में
इन चयनित होने वाले प्राचार्य हेतु क्षमता वर्धन कार्यक्रम आयोजित किए जाने की संभावना है ऐसे में यह उम्मीद जताई जा सकती है कि आगामी एक या दो दिवस में CM RISE SCHOO हेतु चयनित होने वाले प्राचार्य की दूसरी सूची जारी कर दी गई हैं।
सीएम राइज स्कूल प्राचार्य द्वितीय सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें
यदि इस संभावित प्रशिक्षण हेतु सूची आगामी एक या दो दिवस में जारी नहीं हो पाती है तो इस बात की पूरी संभावना है कि iim INDORE का प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा विभाग को आगे टालना पड़ सकता है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |