Cm Rise School Trible : जनजातीय विभाग सीएम राइज स्कूलों के लिए प्राचार्य एवं शैक्षणिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, ट्राइबल विभाग ने जारी किया ये विज्ञापन, Cm Rise परीक्षा उत्तीर्ण प्राचार्यो, शिक्षको को नहीं देना होगी दोबारा परीक्षा 👇

ट्राइबल विभाग, Mp Trible Cm rise, MPTAASC,cm rise School trible department, janjatiya vibhag cm rise school, cm rise trible application, cm rise school teacher apply, cm rise principal apply trible,mp trible deaprtment cm rise school,cm rise trible,education,education department mp,
मध्य प्रदेश स्कूल विभाग की तर्ज पर अब जनजाति विभाग के विद्यालयों में भी सीएम राइज स्कूल योजना लागू की जा रही है| cm rise school योजना के लिए जनजाति विभाग से 95 विद्यालयों का चयन किया गया है| मध्य प्रदेश जनजाति विभाग द्वारा प्रथम चरण में 5 विद्यालयों में परिवहन सहित सर्व सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे| मध्य प्रदेश जनजाति विभाग द्वारा सीएम राइज योजना के प्रथम चरण में चयनित विद्यालयों के लिए प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टाफ के कुर्ती के संबंध में विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है| जनजाति विभाग द्वारा एमपी ट्राइबल डिपार्टमेंट की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|
- Cm Rise School Trible Department Vacancy
- जनजाति विभाग द्वारा सीएम राइज स्कूलों के लिए प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टाफ हेतु जारी विज्ञापन
- Cm rise School प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टाफ के लिए आमंत्रित किए गए ऑनलाइन आवेदन
- Cm Rise School www.tribal.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन
- स्कूल शिक्षा विभाग सीएम राइस परीक्षा में उत्तीर्ण प्राचार्य एवं शैक्षणिक अमले को नहीं देना होगी दोबारा परीक्षा
- cm rise school जनजाति विभाग ने जारी किया कार्यवाही विवरण
Cm Rise School Trible Department Vacancy
(cm rise school) मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी. एम राईज (cm rise school) विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2022 23 से प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में जनजातीय कार्य विभाग के 95 विद्यालयों को कक्षा KG से 12वीं तक सर्वसुविधा युक्त विद्यालय में विकसित किया जा रहा है जिसमें हिंन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण व्यवस्था दी जावेगी।
जनजाति विभाग द्वारा सीएम राइज स्कूलों के लिए प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टाफ हेतु जारी विज्ञापन

Cm rise School प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टाफ के लिए आमंत्रित किए गए ऑनलाइन आवेदन
(cm rise school) प्राचार्यों हेतु शासकीय हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी विद्यालयो (जनजातीय कार्य / स्कूल शिक्षा विभाग) में कार्यरत प्राचार्यो/ व्याख्याता / उच्च माध्यमिक शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते है। तथा शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक पदो हेतु प्राथमिक, माध्यमिक, हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों (जनजातीय कार्य / स्कूल शिक्षा विभाग ) के अध्यापन के लिये शासकीय शिक्षकों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते है।
Cm Rise School www.tribal.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन
जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत गठित मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा संचालित विभागीय विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (कन्या शिक्षा परिसर, आदर्श आवासीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं सी. एम. राईज विद्यालय) (cm rise school) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शिक्षण गुणवत्ता के दृष्टिगत स्वीकृत पदों के विरूद्ध रिक्त पदों पर शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों (जनजातीय कार्य = स्कूल शिक्षा विभाग ) में कार्यरत प्राचार्यो/ शिक्षकों से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते है। विस्तृत विज्ञापन तथा शर्ते, ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
(cm rise school) ऑनलाईन आवेदन विभागीय MPTAASC पोर्टल पर दिनांक 30.04.2022 तक किए जा सकेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग सीएम राइस परीक्षा में उत्तीर्ण प्राचार्य एवं शैक्षणिक अमले को नहीं देना होगी दोबारा परीक्षा
मध्य प्रदेश जनजाति कार्य विभाग द्वारा सीएम राइज योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों में प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टाफ के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के पश्चात जनजाति विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा|
आपको बता दें कि हाल ही में जनजाति विभाग द्वारा जारी किए गए कार्यवाही विवरण के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत सीएम राईज योजना की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके प्राचार्य, उपप्राचार्य तथा अन्य शैक्षणिक स्टाफ के लिए दोबारा परीक्षा से नहीं गुजरना होगा| अर्थात स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत आयोजित सीएम राइज परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी सीधे जनजाति विभाग के लिए आवेदन कर सकेंगे | इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी|
नोट:- सी.एम. राईज हेतु चयनित विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत प्राचार्यो / शिक्षकों को शाला में बने रहने के लिए चयन प्रक्रिया में आवेदन करना अनिवार्य होगा।
cm rise school जनजाति विभाग ने जारी किया कार्यवाही विवरण
मध्य प्रदेश जनजाति कार्य विभाग में सीएम राइज योजना के संचालन एवं गतिविधियों की समीक्षा के संबंध में 29 मार्च 2022 को प्रमुख सचिव जनजाति कार्य विभाग द्वारा समीक्षा बैठक ली गई| उक्त समीक्षा बैठक में सीएम राइज विद्यालयों के लिए प्राचार्य ,शैक्षणिक स्टाफ के चयन संबंधी प्रक्रिया एवं प्रथम चरण में चयनित विद्यालयों के लिए परिवहन व्यवस्था की कार्य योजना के बारे में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं|
जनजाति विभाग के cm rise school स्कूलों में कैंपस शालाओं की मेपिंग,विद्यालयों के लिए परिवहन व्यवस्था ,शिक्षकों की चयन प्रक्रिया उनके उन्मुखीकरण, प्रशिक्षण, सीएम राइज योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों में उपलब्ध अनुपयोगी भवनों का चिन्हांकन ,गूगल मेंप तैयार करने एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु शुल्क का निर्धारण करने संबंधित निर्देश जारी किए गए|
CM_Rise_कार्यवाही-विवरण-08-04-22अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal