Cm Rise School Update : विद्यालयों में स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति के संबंध में डीपीआई ने जारी किया यह नवीन निर्देश

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश की महत्वकांक्षी सीएम राइस स्कूल योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों में अकादमिक अकादमिक स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति की नई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

बता दें कि सीएम राइज स्कूल योजना अंतर्गत प्रथम चरण में चयनित विद्यालयों में अकादमीक सह अकादमीक अमले की पदस्थापना की जा चुकी हैं । वही अभी भी अकादमिक एवं सह अकादमीक अमले के सैकड़ों पद रिक्त हैं । ऐसी स्थिति में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्र ही नवीन दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों में अकादमिक एवं सहअकादमिक स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति शाला समय में सुनिश्चित की जाए। डीपीआई द्वारा जारी आदेश के मुताबिक शाला में अकादमिक एवं सह अकादमिक स्टॉफ यथा लाइब्रेरियन, करियर काउंसलर, संगीत शिक्षक, खेलकूद शिक्षक ,प्रयोगशाला शिक्षक, विशेष शिक्षक इत्यादि शाला संचालन के दिनों में रहकर आवंटित कार्य को संचालन किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
