Cm Rise Teacher Transfer & Choice Filling Step by Step : सीएम राइज स्कुल शिक्षक ट्रान्सफर ऑनलाइन आवेदन एवं चॉइस फिलिंग स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया यहाँ जाने 👇

Cm Rise Teacher Transfer & Choice Filling Step by Step ,cm rise school teacher transfer online aavedan, cm rise teacher choice filing,cm rise school teacher transfer steps,education portal cm rise transfer online aavedan,education,education portal,educational news,
Cm Rise Teacher Transfer & Choice Filling Step by Step (सीएम राइज स्कुल शिक्षक ट्रान्सफर ऑनलाइन आवेदन एवं चॉइस फिलिंग) Cm rise स्कुल में पूर्व से पदस्थ शिक्षको के ऑनलाइन ट्रान्सफर प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल पर प्रारंभ हो गई हैं ! ऐसे शिक्षक साथी जिनका नाम dpi द्वारा जारी सीएम राइज स्कुल पूर्व से पदस्थ शिक्षको की स्थानान्तरण लिस्ट में है, वे एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहाँ पर एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन एवं चॉइस फिलिंग की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बता रहा हैं !
Cm Rise Transfer Online Apply : ऑनलाइन आवेदन के पूर्व ये जानकारी जरुरी

सीएम राइज शिक्षक ट्रांसफर आवेदन करने से पूर्व आपके पास कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है| हम इसलिए मैं आपको इस संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं| ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आप अपना प्रथम नियुक्ति आदेश क्रमांक अपने पास रखें, यदि आपके पास प्रथम नियुक्ति आदेश नहीं है तो आप एजुकेशन पोर्टल पर लॉगिन करके ही सर्विस बुक में जाकर अपना प्रथम नियुक्ति आदेश जो कि पूर्व में अपलोड किया गया होगा डाउनलोड करके देख सकते हैं।
आप निचे दी गई लिंक के माध्यम से चित्र में दिखाए गए आनुसार अपना प्रथम नियुक्ति आदेश डाउनलोड कर सकते हैं !

E Service Book से अपना प्रथम नियुक्ति आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
सीएम राइज स्कूल ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने के पूर्व आपको रिक्त स्थानों की जानकारी वैकेंसी का पता होना चाहिए | जिसके माध्यम से आप वैकेंसी कोड दर्ज करके अपनी चॉइस फिलिंग कर सकेंगे | सर्वप्रथम इसके लिए आपको अपने जिले की शालाओं में वैकेंसी देखकर प्राथमिकता के क्रम से वैकेंसी स्कूल का नाम ,डाइस कोड एवं vacancy/post code में दर्ज कर लें| ताकि ऑनलाइन चॉइस फिलिंग करने के दौरान आपको वैकेंसी कोड डालकर प्राथमिकता के आधार पर चयन कर सके।
सीएम राइस स्कूल शिक्षक ट्रांसफर ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आपको चॉइस फिलिंग गंभीरता के साथ एवं पूर्ण सावधानी के साथ करना है | यहां पर यह तय करना अनिवार्य होगा कि आप किस स्कूल में जाना चाहते हैं एवं कौन कौन से स्कूल में आपके पद के विरुद्ध स्थान रिक्त हैं? इसके लिए एजुकेशन पोर्टल पर दी गई वैकेंसी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Vacancy देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
Online choice filling हमें पोस्ट कोड के माध्यम से चॉइस फिलिंग की जाएगी अर्थात आप भी पोस्ट पोस्ट कोड एवं वैकेंसी की जानकारी प्राप्त कर प्राथमिकता क्रम में इसे अवश्य निर्धारित कर लें एवं आवेदन लॉक करने से पूर्व भली-भांति विचार कर लेवे| क्योंकि आवेदन लॉक होने के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा |
अतः चॉइस फिलिंग को गंभीरता के साथ करें एवं ऐसे ही स्कूल की चॉइस फिलिंग करें जहां पर आप जाना चाहते हैं | जिन स्कूलों में आप जाना नहीं चाहते हैं, उन्हें चॉइस फिलिंग में दर्ज ना करें| एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से आप अधिकतम 80 स्कूलों की चॉइस फिलिंग कर सकते हैं|
Education portal पर दर्शाई गई वैकेंसी रिक्तियां परिवर्तनशील है एवं वैकेंसी में आपको मॉडल स्कूल, एक्सीलेंस स्कूल तथा सीएम राइज स्कुल भी दिखाई देगी लेकिन इनका चयन करने पर चॉइस फिलिंग अपडेट नहीं की जा सकती हैं|
Cm Rise Teacher Transfer & Choice Filling Step by Step









अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal