resultUPSC

UPSC NDA I, II 2020 लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित, upsc.gov.in पर करें चेक

UPSC NDA I, II 2020 लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित, upsc.gov.in पर करें चेक इस साल नेशनल डिफेंस एकेडमी की 145वीं और 146वीं कोर्स और इंडियन नेवल एकेडमी की 106वीं और 107वें राउंड की परीक्षा एक साथ आयोजित की गई थी. नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग,यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) ने एनडीए, 2020 (NDA /NA I, II  2020) का रिजल्ट – upsc.gov.in – घोषित कर दिया है.

Images 37
Upsc Nda I, Ii 2020 लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित, Upsc.gov.in पर करें चेक 11

आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देखे जा सकते हैं. अभी तक अगले राउंड के लिए कैंडीडेट्स के प्रोविजनल लिस्ट दिए गए हैं. एसएसबी इंटरव्यू के बाद फाइनल मार्क्स दिए जाएंगे. जिन कैंडीडेट्स का सेलेक्शन हुआ है उन्हें दो हफ्ते के भीतर रिक्रूटिंग वेबसाइट – joinindianarmy.nic.in – पर रजिस्टर करना होगा.

Images 36
Upsc Nda I, Ii 2020 लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित, Upsc.gov.in पर करें चेक 12

टाली गई थी परीक्षा

इस साल नेशनल डिफेंस एकेडमी की 145वीं और 146वीं कोर्स और इंडियन नेवल एकेडमी की 106वीं और 107वें राउंड की परीक्षा एक साथ आयोजित की गई थी. ऐसा अप्रैल महीने की UPSC NDA I परीक्षा 2020 को टालने के बाद किया गया. अब प्रोविजनल लिस्ट रिलीज कर दी गई है. कैंडीडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे नोटिस को अच्छे से पढ़ लें.

जमा करना होगा सर्टिफिकेट
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक एसएसबी इंटरव्यू के दौरान संबंधित सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में आयु और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सर्टिफिकेट जमा करना होगा. कैंडीडेट्स को ओरिजनल सर्टिफिकेट को संघ लोक सेवा आयोग नहीं भेजना होगा. आगे की किसी भी सूचना के लिए कैंडीडेट्स टेलीफोन नंबर्स 11-23385271/011-23381125 / 011-23098543 पर कॉल कर सकते हैं.

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|