
राजस्थान सरकार ने 28 सितंबर को प्रदेश में 10 हजार 157 कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती करने की घोषणा की थी। अक्टूबर में सरकार ने भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया। लेकिन अब तक सरकार ने भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। ऐसे में अब प्रदेशभर में छात्रों ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है।
दरअसल, राजस्थान के बेरोजगारों के लंबे विरोध के बाद कैबिनेट ने प्रदेश में पहली बार कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती करने का फैसला किया था। 18 अक्टूबर को सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को नोडल एजेंसी भी बना दिया। सरकार ने भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं। इसकी वजह से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी भी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी नहीं कर रहा है।
शैक्षणिक योग्यता को लेकर सरकार का रुख स्पष्ट नहीं
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने भर्ती परीक्षा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। जब तक सरकार का रुख स्पष्ट नहीं होगा, तब तक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी नहीं जा सकती है।
इसलिए होगी देरी
भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होने के 3 महीने बाद ही परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ऐसे में जब तक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं होगी, तब तक परीक्षा का आयोजन भी नहीं होगा। जाहिर है, भर्ती परीक्षा कुछ महीने और आगे खिसक जाएगी। इसका सीधा नुकसान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों अभ्यार्थियों को उठाना पड़ेगा। ऐसा भी होगा कि जब तक विज्ञप्ति जारी हो, कई अभ्यर्थी उस आयु सीमा में फिट न हों।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि बेरोजगारों के लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा शुरू करने का फैसला किया था। अब भी सरकार विज्ञप्ति जारी करने में देरी कर रही है। इसका नुकसान प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को उठाना पड़ रहा है। ऐसे में अगर समय रहते भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी नहीं हुई। तो सरकार को प्रदेश के बेरोजगार करारा जवाब देंगे।
निकाली जा चुकी है भर्ती
राजस्थान सरकार ने 20 फरवरी 2020 को बजट में राजस्थान में पहली बार कंप्यूटर शिक्षक केडर बना के भर्ती करने की घोषणा की थी। सरकार ने जून 2021 में संविदा पर कंप्यूटर अनुदेशक लगाने की घोषणा कर दी थी। शिक्षा विभाग ने बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती निकाली है। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक जिला स्तर पर पे मेट्रिक्स लेवल एल-8 में लगाए जाएंगे। वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक राज्य स्तर पर लेवल एल-10 में भर्ती किए जाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन अभी तक विज्ञप्ति जारी नहीं की है। जबकि राजस्थान हाइकोर्ट ने भी 24 अक्टूबर को विभाग व सरकार को 4 महीने में फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के आदेश दिए हुए हैं ।
बेरोजगारों के विरोध के बाद कैबिनेट में हुआ फैसला
प्रदेशभर में बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षक लंबे समय से जल्द भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। हालहि में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने सिविल लाइंस फाटक पर प्रदर्शन किया और सीएम निवास कूच की कोशिश की थी। इस दौरान उनकी पुलिस से हल्की झड़प भी हुई। जिसके बाद बेरोजगार अभ्यर्थियों से बाद में सीएम की विशिष्ट सचिव ने मुलाकात कर मांगें पूरी करने कर आश्वासन दिया था।
इसके बाद ही कैबिनेट में नियमों के संशोधन का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए सेवा नियमों में संशोधन को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट से सेवा नियमों में संशोधन की मंजूरी के बाद अब जनवरी में भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने की सम्भावना है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |