corona

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर अब तक 954 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 36907 के पार #कोविड19

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। अब यहां के पांच जिलों में कोरोना के 343 नये मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 36 हजार 907 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 951 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, प्रदेश का रिकवरी रेट 73 फीसदी से अधिक है और अब तक 27 हजार लोग कोरोना को मात देकर घर आ गए हैं।

इंदौर में आज मिले 145 नए मरीज भोपाल में 131

इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने शुक्रवार को बताया कि एमजीएमजी मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात जारी 1961 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 145 नये पॉजिटिव मिले हैं, जबकि तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

इसके बाद इंदौर में संक्रमितों की कुल संख्या 8159 और मृतकों की संख्या 328 हो गई है। वहीं, भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार राजधानी में शुक्रवार सुबह 131 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कटनी में 31, उज्जैन में 18 और नीमच में 18 नये मामले सामने आए हैं।

मध्यप्रदेश में कुल कोरोना आंकड़ा पहुंचा 36907 के पार

इन 343 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 36,907 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 8158, भोपाल 7401, ग्वालियर, 2748, मुरैना 1694, जबलपुर 1641, उज्जैन 1269, खरगौन 856, नीमच 811, सागर 736, बड़वानी 829, खंडवा 688, बुरहानपुर 489, भिण्ड 496, देवास 453, रतलाम 498, मंदसौर 469, धार 474, छतरपुर 376, रायसेन 389, रीवा 402, टीकमगढ़ 322, राजगढ़ 389, विदिशा 364, शाजापुर 306, शिवपुरी 346, सीहोर 322, श्योपुर 253, बैतूल 278, दतिया 239, होशंगाबाद 287, हरदा 221, दमोह 274, सतना 214, छिंदवाड़ा 202, अलीराजपुर 186, नरसिंहपुर 212, कटनी 218, झाबुआ 183, बालाघाट 149, पन्ना 111, सिंगरौली 128, आगरमालवा 101, अशोकनगर, 103, सीधी 114, शहडोल 89, गुना 89, अनूपपुर 75, निवाड़ी 56, उमरिया 46, सिवनी 52, डिंडौरी 55 और मंडला 45 मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़े https://educationportal.org.in/corona-virus-vaccine-update/

वहीं, इंदौर-भोपाल में हुई पांच लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 951 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 328, भोपाल 203, उज्जैन 74, बुरहानपुर 25, खंडवा 19, जबलपुर 33, खरगौन 18, ग्वालियर 14, धार 10, मंदसौर 11, नीमच 09, सागर 35, देवास 10, रायसेन 08, होशंगाबाद 09, सतना 09, आगरमालवा 04, झाबुआ 04, अशोकनगर 03, शाजापुर 05, दतिया 04, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 11, उमरिया 02, रतलाम 13, बड़वानी 09. मुरैना 09, राजगढ़ 10, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 09, रीवा 07, गुना 04, हरदा 06, कटनी 04, सीधी 01, शिवपुरी 03, अलीराजपुर 01, भिंड 01, बैतूल 03, नरसिंहपुर 01, सिवनी 01, सिंगरौली 02, छतरपुर 08, विदिशा 03, दमोह 04 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है। राज्य में 26,902 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां सक्रिय प्रकरण 8716 हैं।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|