Educational News

दिल्ली के सरकारी स्कूल के परिणाम में 99% सुधार

नई दिल्ली (New Delhi). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम में सुधार हुआ है. जिसके बाद सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा का परिणाम 98 फीसदी से 99 फीसदी पर पहुंच गया है, जबकि 10वीं का परिणाम 83 फीसदी से 93 फीसदी हो गया है. सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम में हुए इस सुधार और नए रिकॉर्ड पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रसन्नता जताते हुए छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी है. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के बाद बीते दिनों परीक्षा परिणाम जारी किया है.जिसमें 16,864 छात्र (student) पास हुए हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा में 12वीं के 1734 छात्र (student) शामिल हुए थे, जिसमें से 1290 छात्र (student) पास हुए हैं. इसी तरह दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 25400 छात्र (student) शामिल हुए थे जिसमें से 15574 उत्तीर्ण हुए हैं.

छात्रों की इस उपलब्धि पर उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) मनीष सिसोदिया ने कोरोना महामारी (Epidemic) के कारण कंपार्टमेंट परीक्षा की तैयारी बाधित होने के बावजूद इस असाधारण परिणाम पर सिसोदिया ने प्रसन्नता जाहिर की.

उन्होंने कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव बच्चों पर पड़ेगा तथा इसके कारण उन्हें अगली कक्षाओं में जाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे सरकारी स्कूल के छात्रों ने तमाम चुनौतियों पर काबू पाते हुए इतना अच्छा प्रदर्शन किया है. हर बच्चे के प्रति हमारे शिक्षकों की प्रतिबद्धता के कारण ही यह संभव हो पाया है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|