educationMp news

प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में 52 हजार सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी Digital Education Portal

इंजीनियरिंग कालेजों को 30 अगस्त तक कालेजों को जमा करना होंगे अपने दस्तावेज।
भोपाल प्रतिनिधि। तकनीकी शिक्षा विभाग प्रदेश के 140 इंजीनियरिंग कालेजों की 52 हजार सीटों पर प्रवेश देने का पंजीयन 25 अगस्त से शुरू कराएगा। वर्तमान सत्र 2022-23 में विद्यार्थी 60 ब्रांच में से किसी एक प्रवेश ले पाएंगे। प्रवेश कराने कालेजों को 30 अगस्त तक अपने दस्तावेज विभाग की काउंसलिंग सेल में जमा करना होंगे। जेईई मेंस का रिजल्ट जारी होने के बाद डीटीई प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है। विभाग जल्द ही सीबीएसई से जेईई मेंस में शामिल विद्यार्थियों का डाटा लेगा, जिससे जेईई मेंस में शामिल विद्यार्थियों की रैंक के तहत मेरिट जारी कर प्रवेश आवंटित कर सके। इसके लिए विद्यार्थियों के पंजीयन 25 अगस्त से शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं कालेजों को 30 अगस्त तक एआईसीटीई से मान्यता, आरजीपीवी से संबद्धता और फीस कमेटी से फीस तय करने के अलावा अन्य दस्तावेज विभाग में जमा करना होंगे। उनका परीक्षण करने के बाद विभाग कालेजों की सीटों को काउंसलिंग में शामिल करेगा। फार्मेसी कालेजों के बीफार्मा और डीफार्मा में विद्यािर्थयों को 12वीं और 10वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। उन्हें किसी प्रवेश परीक्षा की जरूरत नहीं हैं, इसलिए विभाग उनके पंजीयन भी 25 अगस्त से शुरू कराएगा। साथ ही काउंसलिंग का कार्यक्रम भी जारी करेगा। वर्तमान में विभाग पालीटेक्निक में प्रवेश कराने पंजीयन करा रहा है। इसमें अभी तक करीब आठ हजार पंजीयन हो चुके हैं।

च्वाइस फिलिंग के बाद सीटाें का अलाटमेंट होगा

जेईई मेेंस का रिजल्ट जारी होने के बाद डीटीई प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है। विभाग जल्द ही सीबीएसई से जेईई मेंस में शामिल विद्यार्थियों का डाटा लेगा, जिससे जेईई मेंस में शामिल विद्यार्थियों की रैंक के तहत मेरिट जारी कर प्रवेश आवंटित कर सके। इसके लिये विद्यार्थियों के पंजीयन 25 अगस्त से शुरू कराने की व्यवस्था चल रही है। वहीं कालेजों को 30 अगस्त तक एआईसीटीई से मान्यता, आरजीपीवी से संबद्धता और फीस कमेटी से फीस फिक्सेशन के अलावा अन्य दस्तावेज विभाग में जमा करना होंगे। उनका परीक्षण करने के बाद विभाग कालेजों की सीटों को काउंसलिंग में शामिल करेगा। सितंबर के प्रथम सप्ताह में विभाग काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर विद्यार्थियों से च्वाइस फिलिंग कराने के बाद अलाटमेंट करेगा।

ऐसे होगी काउंसलिंग

प्रथम राउंड में जेईई मेंस-2022 की मेरिट के आधार पर टीएफडब्ल्यू की सीटों के लिए संयुक्त रूप से प्रवेश होंंगे। विद्यार्थी पहले पंजीयन करेंगे। इसके बाद विभाग उनकी मेरिट जारी करेगा। विभाग द्वारा आवंटन होने पर विद्यार्थी फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे। ये प्रक्रिया दो राउंड चलेगी। इसके बाद विभाग क्वालीफाई मेरिट के आधार पर प्रवेश कराएगा। इसके बाद कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का आयोजन होगा।

एनआरआई भी ले सकेंगे प्रवेश

अनिवासी भारतीय अभ्यार्थियों (एनआरआई) के लिए आनलाइन पंजीयन कराए जाएंगे। उनके दस्तावेजों का सत्यापन के बाद सीट आवंटन और प्रवेश होंगे। एनआरआई उम्मीदवारों को काउंसलिंग समिति अध्यक्ष कार्यालय में स्वंय उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करना होगी।

Join whatsapp for latest update
  • # Bhopal News
  • # Bhopal News in Hindi
  • # Bhopal Latest News
  • # Bhopal Samachar
  • # MP News in Hindi
  • # Madhya Pradesh News
  • # भोपाल समाचार
  • # मध्य प्रदेश समाचार

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal
Digital education portal
प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में 52 हजार सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी Digital Education Portal 9

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Join telegram

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content