Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
Covid Vaccination क्या कोरोना वेक्सिनेशन के लिए स्लॉट बुक करने के लिए आप भी हो रहे हैं परेशान ? तो यह लेख आपके लिए पढ़ना है बेहद जरूरी, जानिए कब बुक करें अपना स्लॉट ? यहां देखे Slot Booking Shedule.
coronaMp news

Covid Vaccination क्या कोरोना वेक्सिनेशन के लिए स्लॉट बुक करने के लिए आप भी हो रहे हैं परेशान ? तो यह लेख आपके लिए पढ़ना है बेहद जरूरी, जानिए कब बुक करें अपना स्लॉट ? यहां देखे Slot Booking Shedule.

Covid Vaccination Slot Booking Shedule : भारत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 वेक्सिनेशन प्रोग्राम चालू कर दिया है। खास बात यह है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को Covid19 vaccination लगवाने के लिए स्वयं cowin पोर्टल या Aarogya Setu App आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के माध्यम से बुक करवाना अनिवार्य है। Cowin Portal पर रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात भी जब slot करने के लिए जाते हैं तो वहां पर स्लॉट बुक नहीं हो पाता है एवं ऑलरेडी सभी वैक्सीनेशन सेंटर बुक होते हैं। अगर यह समस्या आपको भी आ रही है तो यह लेख अंत तक आपको पढ़ना बहुत जरूरी है। हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कब और कैसे आप स्मार्ट को आसानी से बुक कर सकते हैं।

Covid vaccination slot booking shedule : भारत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 वेक्सिनेशन प्रोग्राम चालू कर दिया है। खास बात यह है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को covid19 vaccination लगवाने के लिए स्वयं cowin पोर्टल  या aarogya setu app आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के माध्यम से बुक करवाना अनिवार्य है। cowin portal पर रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात भी जब slot  करने के लिए जाते हैं तो वहां पर स्लॉट बुक नहीं हो पाता है एवं ऑलरेडी सभी वैक्सीनेशन सेंटर बुक होते हैं। अगर यह समस्या आपको भी आ रही है तो यह लेख अंत तक आपको पढ़ना बहुत जरूरी है। हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कब और कैसे आप स्मार्ट को आसानी से बुक कर सकते हैं।
How To Register For Corona Vaccination

18+ आयु वर्ग को वेक्सिनेशन स्लॉट बुक करने में आ रही है ये समस्या

इस समय कोविड-19 वैक्सीनेशन 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों के लिए स्लॉट बुक करना बहुत मुश्किल हो गया है। फिर चाहे स्लॉट कोविन पोर्टल की वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा रहा वह या फिर आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के माध्यम से लेकिन जब भी स्लॉट बुक करने के लिए जाते हैं तो वहां पर स्लॉट कि fully booked का मैसेज प्राप्त होता है। जिसकी वजह से लाखों लोग गोविंद वैक्सीनेशन के लिए अपना अपॉइंटमेंट बुक नहीं करवा पा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व अपॉइंटमेंट के कोविड-19 वेक्सिनेशन नहीं लगाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कोविड-19 जैसी जानलेवा महामारी में लोग टीकाकरण से वंचित रह रहे हैं।

क्यों आ रही हैं Covid19 Vaccination Slot Book करने पर ये समस्या ?

कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान स्लॉट बुक करते समय fully booked मैसेज आपको दिखाई देता है . जिससे कि यह प्रतीत होता है कि सारे स्लॉट फुल बुक हो चुके हैं , और इस वजह से हम लोग अपना वैक्सीनेशन का स्लॉट या पूर्व अपॉइंटमेंट नहीं ले पाते हैं। यहां पर अगर आप आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करते हैं तो आपको शुरुआत में Availability दिखाई देती लेकिन जैसे ही अपना टाइम शेड्यूल सिलेक्ट करके आगे बढ़ते हैं तो आपको वहां पर भी Fully booked का मैसेज दिखाई देता है.

संबंधित जिले के जिला चिकित्सा अधिकारी को है SLOT OPENING के अधिकार

इसका मुख्य कारण यह है कि अभी तक cowin पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप्लीकेशन पर slot बुक करने का समय या शेड्यूल पब्लिकली दर्शाया नहीं जाता है। जिसके कारण स्लॉट बुकिंग करने में भी अब कालाबाजारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए Slot Openinig के अधिकार संबंधित जिले के जिला चिकित्सा अधिकारी को दिए गए हैं। लेकिन जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपनेेेेेे जिले के नागरिकों को किसी भी माध्यम से Slot Openinig का शेड्यूूल या सूचना प्रदान नहींं की जाती है।

[quads id=RndAds]

निर्धारित नहीं है स्लॉट बुकिंग का शेड्यूल

वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग करने में आ रही समस्याओं का दूसरा मुख्य कारण स्लॉट बुकिंग का शेड्यूल अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है। अर्थात मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्लॉट बुकिंग जिला चिकित्सालय द्वारा स्वयं की सुविधा अनुसार किसी भी समय slot booking शेड्यूल कर दी जाती है। जिसकी जानकारी आमजन को नहीं होने के कारण स्लॉट बुकिंग के लिए दिन भर परेशान होते रहते हैं।

अब Slot Opening की सूचना Slot opening शेड्यूल 1 दिन पूर्व होगा Cowin Portal पर लाइव

आम जनता को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए Covid-19 Vaccination Slot Booking करने में आ रही उपरोक्त कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है, कि संबंधित जिला चिकित्सा अधिकारी cowin पोर्टल पर स्लॉट ओपन करने के 1 दिन पूर्व Slot Booking का शेड्यूल ऑनलाइन पब्लिश करेंगे. जिसे आम जनता देख सके एवं स्लॉट बुक करने का समय निर्धारित किया जा सके। इस संबंध में आज मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश प्रसारित कर दिए गए हैं।

यहां देखे स्लॉट बुक शेड्यूल Slot Booking Shedule

अब 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना टीका करण के लिए vaccination schedule करने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रत्येक जिले के जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा अब cowin पोर्टल पर वैक्सीनेशन बुकिंग शेड्यूल vaccination booking schedule 1 दिन पूर्व प्रातः 9। से11 बजे तक ऑनलाइन करना होगा। यदि आप को भी वैक्सीनेशन करवाना है तो शेड्यूल बुक करने से पहले यहां पर चेक करें कि कब कर सकते हैं वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन एवं शेड्यूल

Join whatsapp for latest update

ऐसे कराएं वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन

कोरोना वैक्सीन नेशन के लिए आपको रजिस्ट्रेशन किस प्रकार करना है ? इस संबंध में भारत सरकार द्वारा वीडियो जारी करके बताया गया है । कृपया इस वीडियो को अंत तक देखें एवं ऊपर दी गई गाइडलाइन को पालन करते हुए अपना वैक्सीनेशन शेड्यूल करा सकते हैं।

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए आप की सुविधा हेतु यहां पर हम डायरेक्ट लिए लिंक प्रोवाइड कर रहे हैं कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और अपना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं।

Join telegram

👉 Covid-19 Vaccination Slot Booking Shedule

Covid19 Vaccination Slot Booking Shedule के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

आम जनता को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए covid-19 vaccination slot booking करने में आ रही उपरोक्त कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है, कि संबंधित जिला चिकित्सा अधिकारी cowin पोर्टल पर स्लॉट ओपन करने के 1 दिन पूर्व slot booking का शेड्यूल ऑनलाइन पब्लिश करेंगे. जिसे आम जनता देख सके एवं स्लॉट बुक करने का समय निर्धारित किया जा सके। इस संबंध में आज मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश प्रसारित कर दिए गए हैं।
Covid Vaccination क्या कोरोना वेक्सिनेशन के लिए स्लॉट बुक करने के लिए आप भी हो रहे हैं परेशान ? तो यह लेख आपके लिए पढ़ना है बेहद जरूरी, जानिए कब बुक करें अपना स्लॉट ? यहां देखे Slot Booking Shedule. 10

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|