Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
संक्रमण जहाँ है, वहीं उसे रोकना होगा.COVID19 स्वास्थ्य बुलेटिन 02 मई 2021 – Digital Education Portal
corona

संक्रमण जहाँ है, वहीं उसे रोकना होगा.COVID19 स्वास्थ्य बुलेटिन 02 मई 2021

घर-घर सर्वे कर मेडिकल किट दें—होम आइसोलेशन व कोविड केअर सेंटर्स की अच्छी व्यवस्था हो—मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक लीमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना की चेन ब्रेक करने का एक मात्र तरीका यही है कि जहाँ संक्रमण है उसे वहीं रोकना होगा। गाँव-गाँव, मोहल्ले-मोहल्ले, गली-गली में जहाँ भी संक्रमण हो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनायें तथा कोरोना को वहीं रोक दें। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहाँ कोरोना संक्रमण नहीं है, वहाँ बाहर से आने-जाने वालों पर सख्ती की जाए, जिससे वहाँ संक्रमण प्रवेश न कर पाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी के प्रयासों से ‘मेरा गाँव-कोरोना मुक्त गाँव’, ‘मेरा मोहल्ला-कोरोना मुक्त मोहल्ला’ और ‘मेरा शहर-कोरोना मुक्त शहर’ बनायें।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घर-घर सर्वे कर सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की पहचान की जाए और उन्हें मेडिकल किट देकर इलाज शुरू कराया जाए। प्रारंभ से ही दवाई दिए जाने से मरीज जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। इसके लिए गाँव और शहरों में अभियान चलाया जाए। शहरों में कोरोना सहायता केंद्र बनाये जायें, जहाँ से आसानी से मेडिकल किट उपलब्ध हो सके।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट एवं मार्गदर्शिका प्रदाय की जाए तथा इलाज के संबंध में प्रतिदिन डॉक्टर उनसे बात कर सलाह दें। जिन मरीजों के घर में जगह कम है उन्हें कोविड केयर सेंटर्स में रखा जाए। कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के साथ ही भोजन आदि की भी अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। होम आइसोलेशन व्यवस्था को परफेक्ट बनाया जाए।मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक ले रहे थे। बैठक में सभी संबंधित मंत्री तथा अधिकारी उपस्थित थे।◾हाई पॉजिटिविटी वाले जिलों पर विशेष ध्यान देंमुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश के हाई पॉजिटिविटी वाले जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रदेश के 15 जिलों में 25% से अधिक 7 दिन की औसत पॉजिटिविटी रेट है। टीकमगढ़ की 47%, शिवपुरी की 39%, दतिया की 34%, अनूपपुर की 32%, सिंगरौली की 31%, नरसिंहपुर की 31%, सीधी की 31%, कटनी की 30% ग्वालियर की 29%, निवाड़ी की 27%, सीहोर की 27%, भोपाल की 27%, डिंडोरी की 27%, बैतूल की 26% तथा मुरैना की 26% पॉजिटिविटी रेट है।◾होम आइसोलेशन व्यवस्था को पर्फेक्ट बनायेंमुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन व्यवस्था को परफेक्ट बनायें, जिससे मरीज घर पर ही स्वस्थ हो जायें और उन्हें अस्पताल जाने की आवश्यकता ही न पड़े। प्रदेश में वर्तमान में 64 हजार 218 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, इनमें से 13 हजार 596 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 50 हजार 622 नगरी क्षेत्र में हैं।◾ 87 हजार 179 सक्रिय मरीजप्रदेश में नए प्रकरणों की तुलना में अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। इससे प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 12 हजार 652 नए मरीज आए, वहीं 13 हजार 890 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 87 हजार 179 हो गई है। प्रदेश की रिकवरी रेट 84.2% तथा मृत्यु दर 1% है। संक्रमण की दृष्टि से प्रदेश देश में 14वें स्थान पर है।18 जिलों में 200 से अधिक नए प्रकरणजिलेवार समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश के 18 जिलों में 200 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 1821, भोपाल में 1678, ग्वालियर में 1072, जबलपुर में 731 रीवा में 346, बैतूल में 328, रतलाम में 325, शिवपुरी में 276, दमोह में 268, उज्जैन में 262, सतना में 257, पन्ना में 249, धार में 233, सागर में 222, सिंगरौली में 216 अनूपपुर में 212, सीहोर में 212 तथा विदिशा में 209 नए प्रकरण आए हैं।◾ बुरहानपुर की पॉजिटिविटी रेट सबसे कमकोरोना संक्रमण के मामले में बुरहानपुर जिले की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी रेट सबसे कम 3% है। वहीं छिंदवाड़ा की 5%, खंडवा की 6%, भिंड की 10% तथा अशोकनगर की 11% पॉजिटिविटी रेट है।◾ कोविड केयर सेंटर्स में 1267 ऑक्सीजन बेड्सप्रदेश में संचालित हो रहे कोविड केयर सेंटर्स में से 80 में ऑक्सीजन की व्यवस्था है। इन सेंटर्स में 14 हजार 362 आइसोलेशन बेड्स तथा 1267 ऑक्सीजन बेड्स उपलब्ध हैं। कोविड केयर सेंटर्स में मरीजों के इलाज के साथ ही उनके भोजन आदि की अच्छी व्यवस्था की गई है।◾ ऑक्सीजन की निरंतर एवं पर्याप्त आपूर्तिप्रदेश को भारत सरकार की ओर से 589 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा प्राप्त है, जिसके विरुद्ध गत दिवस 456 एमटी, आज 474 एमटी ऑक्सीजन आई तथा 3 मई को 543 एमटी ऑक्सीजन आने की संभावना है। ऑक्सीजन की 1 मई को 548 एमटी तथा 2 मई को 566 एमटी आपूर्ति की गई। प्रदेश में 7 नए ऑक्सीजन प्लांट ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया। मई के अंत तक अधिकांश नए ऑक्सीजन प्लांट पूरे हो जाएंगे। भारत सरकार से 11 और ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

जिन गांवों में सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज अधिक हैं, वहां विशेष दल भेजकर टेस्टिंग कराएं- राज्यमंत्री श्री परमार—जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा राज्यमंत्री श्री परमार ने आज शुजालपुर में की— जिन ग्रामों में सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज ज्यादा हैं वहां विशेष दल भेजकर ग्रामीणों की कोरोना टेस्टिंग कराएं। उक्त निर्देश स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्‍य प्रशासन राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी श्री Inder Singh Parmar ने शुजालपुर में राजस्व विभाग के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों, स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ की बैठक लेकर दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह भी मौजूद थी।

जिन ग्रामों में अब तक कोरोना का संक्रमण अब तक नहीं पहुँचा है वहा संक्रमण नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें। ऐसे ग्रामों में ग्रामीणों के सहयोग से जनता कर्फ्यू का क्रियान्वयन कराए। जागरूकता के लिए ग्रामीणों की टोली बनाए तथा ग्रामों में बाहरी व्यक्तियों का अनावश्यक प्रवेश बंद कराए। गांवों में रोको-टोंको अभियान चलाए, लोगों को जब भी आवश्यक कार्य से बाहर निकले तो मास्क पहनकर ही निकलने, बार-बार हाथ धोने तथा सेनेटाईज करने के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर निदारिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया, तहसीलदार कालापीपल श्री रमेश सिसौदिया, जनपद पंचायत सीईओं शाजापुर श्री बी एल वर्मा, शुजालपुर श्री नितीन भट्ट, मो बड़ोदिया श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता तथा कालापीपल श्री सिद्धगोपाल वर्मा, शुजालपुर चिकित्सालय प्रभारी डॉ राजेश तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Join WhatsApp For Latest Update

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|