
मध्यप्रदेश में 18 से 44 की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन 5 मई से किया जाएगा। इस वर्ग के 3.50 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए सरकार ने 5 करोड़ 29 लाख वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर दे दिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उच्च अधिकारियों की बैठक में लिया। इसके साथ ही 45 अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से चलता रहेगा प्रदेश में अब तक हेल्थ वर्कर्स फ्रंट लाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिक एवं 45 से अधिक के लोगों में 81 लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
वैक्सीनेशन की शुरुआत 5 और 15 मई के बीच
राज्य सरकार प्रदेश के इस सबसे बड़े वैक्सीनेशन की शुरुआत 5 और 15 मई के बीच 1.50 लाख डोज के साथ करने जा रही है। आगे यह कार्यक्रम डोज की उपलब्धता के हिसाब से चला के जाएगा। सीएम ने साफतौर पर कहा कि सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। दोनों कंपनियों के अलावा वैक्सीन इंपोर्ट करके भी ला सकते हैं।

18 से 44 के उम्र के लोगों को 1 लाख 48 हजार वैक्सीन
शुरुआती तैयारी के हिसाब से 18 से 44 के उम्र के लोगों को 1 लाख 48 हजार वैक्सीन लगाई जाएंगी। इसके अनुसार 5 और 6 मई को 104 सत्र में 10,400 वैक्सीन लगाई जाएंगी। इसके बा वैक्सीनेशन के सूत्रों की संख्या बढ़ाकर 8 और 10 मई को 416 कर 41,600 वैक्सीन लगाई जाएंगी। बाद में 12-13 और 15 मई को 960 सत्रों में 96,000 डोज लगाई जाएंगी। सरकारी अस्पतालों के अलावा शहरी क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं आंगनवाड़ी भवनों को सेंटर बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने पहले 1 मई से वैक्सीन लगाए जाने की घोषणा की थी, लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता न होने से इसे टाल दिया गया था। वैक्सीनेशन के इस तीसरे अभियान में लगभग 82 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए बिना पोर्टल और आरोग्य सेतु पर 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई थी।

सीरम से 4.76 करोड़, बायोटेक से 52 लाख डोज खरीदेंगे
राज्य सरकार ने वैक्सीने अभियान को तेजी देने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से 4 करोड़ .76 लाख कोविडशील्ड डोज और भारत बायोटेक हैदराबाद से 52 लाख 25 हजार को वैक्सीन डोज खरीदने का फैसला लिया है। इन दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों को इस खरीदी के लिए ऑर्डर भी कर दिए हैं। वैक्सीन की खरीदी पर 2710 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है।
राहत… प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में आ रही कमी, रिकवर होने वाले भी बढ़े
प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों से कोरोना की पॉजिटिविटी दर लगातार कम हो रही है। प्रदेश का पॉजिटिव रेट 30 अप्रैल को 21.2 प्रतिशत था, जो 2 मई को घटकर 20.9 प्रतिशत रह गया है। दिनभर में 59 हजार 448 टेस्ट किए गए। सोमवार को पॉजिटिविटी रेट कम होकर 20.2 प्रतिशत पर आ गया है। संक्रमित मरीजों के ठीक होने कीसंख्या बढ़ रही है। 30 अप्रैल को 13,584, 1 मई को 14,562 और 2 मई को 13,890 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। प्रदेश की रिकवरी दर 30 अप्रैल को 82.88 प्रतिशत, 1 मई को 86.63 प्रतिशत, 2 मई को 84.19 और सोमवार को 84.73 प्रतिशत रही।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal