Educational News

Crack NDA/NA-1 2021: इन 3 आसान स्टेप्स से पहले अटेम्प्ट में करें परीक्षा क्रैक

Crack NDA/NA-1 2021: इन 3 आसान स्टेप्स से पहले अटेम्प्ट में करें परीक्षा क्रैक देश की तीनों सेनाओं में भर्ती होने के लिए UPSC द्वारा कराई जाने वाली NDA परीक्षा में लाखों छात्र अपनी किस्मत आजमाते हैं। हर बार इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में कुछ ही उम्मीदवार परीक्षा पास कर पाते हैं। ज्यादातर छात्रों को कमजोर तैयारी या गलत गाइडेंस का शिकार होना पड़ता है। आज हम यहां आपको 3 ऐसे आसान स्टेप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप पहले अटेम्प्ट में ही यह परीक्षा क्रैक कर सकते हैं।

Exam preparetion 1457085842
Crack Nda/Na-1 2021: इन 3 आसान स्टेप्स से पहले अटेम्प्ट में करें परीक्षा क्रैक 11

बता दें कि साल 2021 के NDA की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया इस साल दिसंबर माह से शुरू हो जाएगी। जिसकी परीक्षा अप्रैल माह में होगी। यदि आप भी देश की सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके पहले बार में ही NDA की परीक्षा क्रैक करें।

Drdo 759
Crack Nda/Na-1 2021: इन 3 आसान स्टेप्स से पहले अटेम्प्ट में करें परीक्षा क्रैक 12

1. पूरे सिलेबस को अच्छे से समझें – NDA की परीक्षा देश के सबसे बड़े एंट्रेंस परीक्षाओं में से एक है। जिसमें चुनिंदा उम्मीदवारों को ही स्थान मिलता है। यदि आप इतने हाई कॉम्पटीशन के बीच खुद को बेहतर तरीके से तैयार करना चाहते हैं तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप पूरे सिलेबस को अच्छे से समझें। सिलेबस को अच्छे से समझने के साथ-साथ उसे पूरा कवर करने के लिए एक परफेक्ट टाइम टेबल तैयार करें।

सिलेबस:

विषय

टॉपिक्स

गणित

Join whatsapp for latest update
  • बीजगणित
  • गणित
  • कलन
  • त्रिकोणमिति
  • मैट्रिक्स और निर्धारक
  • स्टेटिस्टिक्स प्रोबेबिलिटी इत्यादि।

इंग्लिश

  • ग्रामर
  • कॉम्प्रिहेंशन
  • शब्दावली इत्यादि।

फिजिक्स

Join telegram
  • रिफ्लेक्शन
  • गुरुत्वाकर्षण बल
  • बल और गति
  • न्यूटन के नियम
  • आर्किमिडीज का सिद्धांत
  • शक्ति और ऊर्जा
  • स्टेटिक और करेंट इलेक्ट्रिसिटी
  • कंडक्ट और नॉन-कंडक्ट इत्यादि।

केमिस्ट्री

  • नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड
  • मिश्रण और यौगिक,
  • प्रतीक,
  • सूत्र और सरल रासायनिक समीकरण
  • न्यूनीकरण की तैयारी और गुण।
  • वैधता की संरचना इत्यादि।

इतिहास

  • संस्कृति और सभ्यता
  • मध्यकालीन इतिहास
  • भारत के पंचवर्षीय योजनाएं
  • सामुदायिक विकास
  • पंचायती राज
  • आधुनिक इतिहास
  • औद्यौगिक क्रांति
  • फ्रांसीसी क्रांति इत्यादि।

भूगोल

  • पृथ्वी
  • अक्षांश और देशांतर
  • भूकंप और ज्वालामुखी
  • महासागर
  • ज्वार वायुमंडल
  • तापमान
  • प्रमुख प्राकृतिक क्षेत्र
  • क्षेत्रीय, जलवायु इत्यादि।

सामान्य विज्ञान

  • मानव शरीर और उसके महत्वपूर्ण अंग
  • भोजन के घटक
  • संतुलित आहार
  • सौर प्रणाली
  • प्रख्यात वैज्ञानिकों की उपलब्धियां इत्यादि।

करंट अफेयर्स

  • इस विषय के तैयारी के लिए आपको हाल के कुछ प्रमुख घटनाओं का अध्ययन करना होगा।

2. टाइम मैनेजमेंट सही रखें – NDA जैसी परीक्षा को पहले अटेम्प्ट में क्रैक करने के लिए आपको समय का सही से इस्तेमाल करना सीखना होगा। आपको अपने दिमाग को इस तरीके से तैयार करना होगा कि आप कम समय में ज्यादा काम कर सकें। इसके लिए आपको एक सूची बनानी होगी। जिसमें विषयवार समय का आबंटन करना होगा।

आपको सिलेबस को अच्छे से समझने के बाद यह निर्धारित करना होगा कि कौन से विषय आपने अच्छे से पढ़ें हैं और किस विषय पर आपको ज्यादा समय देने की जरूरत है। तैयारी शुरू करने के पहले अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको तैयारी में कोई परेशानी नहीं होगी।

बता दें कि यह परीक्षा 2 चरणों में होती है। पहले चरण में गणित सेक्शन से 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए कुल 300 अंक होते हैं। इस पेपर के लिए आपको 2.5 घंटे का समय मिलता है। वहीं दूसरा चरण GAT (जनरल एबिलिटी टेस्ट) का होता है। जिसमें इंग्लिश, फिजिकल, केमिस्ट्री, इतिहास, जनरल साइंस, भूगोल और करंट अफेयर्स विषय से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 600 अंको की होती है और इसके लिए भी 2.5 घंटे का ही समय मिलता है। बता दें कि यह परीक्षा ऑफलाइन होती है इसलिए आपको समय पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

3. पुराने प्रश्नपत्रों से प्रैक्टिस करें – अगर आप इसके सिलेबस को ध्यान से पढ़ेंगे तो पाएंगे कि इसमें गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे ट्रिकी विषय हैं। इन विषयों के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है। यदि आप प्रैक्टिस के लिए पुराने प्रश्नपत्रों की मदद लेते हैं तो आपको आसानी से परीक्षा के सही पैटर्न की जानकारी हो जाएगी। साथ ही आपको प्रश्नों के सही लेवल का भी अंदाजा लग जाएगा। प्रैक्टिस आपको रोजाना करनी होगी।

इन्हीं तीन आसान स्टेप्स की मदद से आप खुद को बेहतर तैयार कर पाएंगे। यदि आप खुद को इन फॉर्मूलों के आधार पर तैयार करते हैं तो शत प्रतिशत पहले अटेम्प्ट में परीक्षा पास कर सकेंगे।

भारतीय सेना से जुड़ना गर्व की बात होती है, अगर आप भी भारतीय सेना ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो निश्चित ही NDA/NA सबसे बेहतरीन करियर विकल्प है। आपको बता दें कि Safalta.com लेकर आयहा है NDA/NA की तैयारी के लिए खास टार्गेट बैच, जिसमें आप घर बैठे एक्सपर्ट्स की सहायता से अपनी तैयारी कर सकते हैं।

इस कोर्स में आपको बेहतरीन फैकल्टी द्वारा लाइव इंटरैक्टिव क्लास के जरिए पढ़ाई कराई जाती है। इसके साथ ही प्री लॉन्च ऑफर के तहत आज ही एडमिशन लेने पर आप मात्र 1,999 रु. में ही इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। तो फिर देर किस बात की अभी विजिट करें https://bit.ly/3dzJcLF और शुरू करें अपनी पक्की तैयारी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|