
CSBC Home Guard Constable Recruitment 2020 : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग (होमगार्ड) में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा से पहले खारिज आवेदन की लिस्ट जारी कर दी है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि कहीं उनका आवेदन तो खारिज नहीं किया गया है। सीएसबीसी ने आवेदन खारिज होने की वजह भी बताई है। कुछ उम्मीदवार का आवेदन फोटो या सिग्नेचर ठीक से अपलोड न करने के चलते खारिज हुआ तो कुछ का आवदेन एक से अधिकार बार आवेदन करने के चलते कैंसिल हुआ है।
UPSC ANSWER KEY IAS PRELIMS FOR 2015-2020 GS PAPER 1 & CSAT PAPER 2
CSBC Home Guard Constable Recruitment 2020:- सिपाही भर्ती के इन उम्मीदवार के आवेदन खारिज नोटिस के मुताबिक 6228 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो किया लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा

3095 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद ही एप्लीकेशन फॉर्म कैंसिल कर दिया है। 240 उम्मीदवारों ने या एक से अधिक बार आवेदन किए या फिर फोटो व सिग्नेचर अपलोड नहीं किए। इन सभी उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट

25 FUTURE JOBS TRENDS THAT DESERVE YOUR ATTENTION
इस भर्ती परीक्षा के जरिए 551 पदों पर बहाली होगी।
बहाली की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी।
वेतनमान –
पीबी-1 5200-20200 + ग्रेड पे – 2000, लेवल-3 )
ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमे फॉलो करे
https://www.facebook.com/10th12thPassGovenmentJobIndia/
Join on Telegram https://t.me/govtnaukary
Follow Us on Youtube Click Here