DAVV ने आगे बढ़ाई बीएड-एमएड की एग्जाम: शिक्षक पात्रता एग्जाम से तारीख टकराने के बाद यूनिवर्सिटी ने लिया डिसीजन, अब इस तारीख से होगी एग्जाम Digital Education Portal

इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने 11 मार्च से शुरू होने वाली बीएड-एमएड की एग्जाम को आगे बढ़ा दिया है। शिक्षक पात्रता एग्जाम की तारीखों में टकराव होने के कारण यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने यह डिसीजन लिया है। स्टूडेंट्स भी काफी वक्त से एग्जाम आगे बढ़ाने की डिमांड कर रहे थे। शिक्षक पात्रता एग्जाम 5 मार्च से शुरू हो चुकी है जो 26 मार्च तक चलेगी। इस एग्जाम में करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। ऐसे में कई वे स्टूडेंट्स भी है जो बीएड-एमएड की पढ़ाई करने के साथ ही इस एग्जाम की तैयारी भी कर रहे थे। ऐसे में दोनों एग्जाम आने से स्टूडेंट्स भी असमंजस में थे।
डिमांड को लेकर स्टूडेंट्स दे चुके है लेटर
बीएड-एमएड की एग्जाम बढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को कई लेटर दे चुके है। वे काफी समय से डिमांड कर रहे थे कि यूनिवर्सिटी बीएड-एमएड की एग्जाम को आगे बढ़ा दे। क्योंकि शिक्षक पात्रता एग्जाम काफी समय बाद हो रही है।
स्टूडेंट्स के फेवर में लिया डिसीजन
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने इन स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए उनके फेवर में डिसीजन लिया और एग्जाम को आगे बढ़ा दिया। यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी के मुताबिक पीईबी की शिक्षक पात्रता एग्जाम और यूनिवर्सिटी की बीएड-एमएड एग्जाम की तारीख में टकराव को देखते हुए और स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए कुलपति डॉ. रेणु जैन से अनुमति लेकर एग्जाम को आगे बढ़ा दिया गया है। ये एग्जाम 28 मार्च से शुरू होने वाली है। इस एग्जाम में करीब 6 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। उन्होंने कहा इस एग्जाम का रिजल्ट भी जल्दी जारी करने का प्रयास किया जाएगा ताकि आगे के सेमेस्टर का शेड्यूल टाइम पर कंडक्ट हो सके।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal