Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
Longest Running Car: 10 लाख किलोमीटर तक चल गई यह Toyota Innova MPV
Technology

Longest Running Car: 10 लाख किलोमीटर तक चल गई यह Toyota Innova MPV

Longest Running Car: 10 लाख किलोमीटर तक चल गई यह Toyota Innova MPV

Toyota Innova completes 10 lakh kilometres, how to increase car engine life: टोयोटा की कारों को उनकी मजबूती और बेमिसाल इंजन के लिए दुनियाभर में जाना और सराहा जाता है. टोयोटा की गाड़ियों की बड़ी संख्या में भारत में बिक्री की एक वजह यह भी है. इसी कड़ी में टोयोटा की इनोवा (Toyota Innova) कार ने MPV सेगमेंट में अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है. आपको हम एक ऐसी टोयोटा इनोवा के बारे में बताने जा रहे हैं जो 10 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा चल चुकी है और अभी भी इस कार का इस्तेमाल हो रहा है.

टोयोटा के एक आधिकारिक डीलरशिप ने इस इनोवा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि शायद यह भारत की पहली टोयोटा इनोवा होगी,

जिसने 10 लाख किलोमीटर का आंकड़ा पार किया है.

यह कार वेल्मुरुगन वी (Velmurugan V ) नाम के एक व्यक्ति की है जिन्होंने इसे जुलाई 2007 में खरीदा था.

खरीदारी के 13 वर्षों के बार इस कार ने 10 लाख किलोमीटर का आंकड़ा पार कर लिया है.

Join whatsapp for latest update

JP Nadda new team: नड्डा की टीम में बिहार, झारखंड और बंगाल को विशेष तव्वजो

Longest Running Car: 10 लाख किलोमीटर तक चल गई यह Toyota Innova MPV

आप भी इन टिप्स को फॉलो कर सालों साल टिप टॉप रख सकते हैं अपनी गाड़ी

Join telegram

लंबे समय तक कार की परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाये रखने के लिए कार की सर्विसिंग समय-समय पर कराएं.

हर छह महीने या साल में या फिर 10,000 किलोमीटर पर कार की एक बार सर्विस करानी जरूरी होती है. इससे यह तय हो जाता है कि आपकी गाड़ी में इसके बाद कोई समस्या नहीं आयेगी.

कार में इंजन लाइट अगर जलती दिखे, तो आपको समझ जाना चाहते हैं कि कार के इंजन में कोई दिक्कत है. इसके बाद तुरंत अपनी कार का इंजन मेकैनिक से दिखवा लेना चाहिए.

ड्राइविंग के दौरान कार में अगर पावर की कमी मालूम हो रही हो,

तो इसकी वजह कम इंजन कम्प्रेशन और जाम फ्यूल फिल्टर हो सकती है.

ऐसे में इस समस्या को नजरअंदाज ना करें, तो तुरंत अपनी कार को मेकैनिक से दिखा लें.

पीसीबी ग्रुप के लिए MHT CET एडमिट कार्ड 2020 जारी, डाउनलोड करें

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|