DigiLEPEducational NewsOrder & Circular

हमारा घर हमारा विद्यालय अंतर्गत डिजिटल डिवाइस की होगी मैपिंग राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए निर्देश

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा शासकीय स्कूलों में कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए चल रही ऑनलाइन शिक्षा Digilep एवं हमारा घर हमारा विद्यालय अंतर्गत घर से अध्ययनरत छात्रों की डिजिटल डिवाइस की मैपिंग की जाएगी । इस हेतु राज्य सा केंद्र भोपाल द्वारा समस्त जिला परियोजना समन्वयक को पत्र जारी किया गया है।

जारी पत्र के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों में घर पर रहकर अध्ययनरत छात्रों को शिक्षा सुविधा उपलब्ध करने हेतु कक्षा 1 से 8 में अध्यनरत छात्रों पालकों के पास किस प्रकार के डिजिटल डिवाइस उपलब्ध है। इसकी जानकारी एकत्रित की जाना है। जिससे घर से अध्यनरत छात्रों के लिए सतत लर्निंग की योजना तैयार की जा सके ।

कक्षा 1 से 8 के अध्यनरत छात्रों एवं पालकों के पास किस प्रकार के डिजिटल डिवाइस जैसे कि लैपटॉप, टेबलेट, कंप्यूटर , स्मार्टफोन, टेलीविजन और रेडियो शामिल है, की जानकारी अद्यतन स्थिति के लिए गूगल डिवाइस मैपिंग नाम से गूगल डॉक्स बनाया गया है। इस हेतु जिले की निम्नलिखित कार्रवाई अपेक्षित है-

जिले में digilep में उपयोग किए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से घर पर रहकर अध्ययन कर रहे छात्रों के पास उपलब्ध डिजिटल डिवाइस की जानकारी एकत्रित कर कंपाइल कर ले और गूगल ड्राइव में अध्ययन किया जाना है।
जन शिक्षक के माध्यम से भी उक्त जानकारी का संकलन किया जा सकता है।
उपरोक्त अनुसार कार्रवाई को प्राथमिकता के अनुसार 23 सितंबर तक पूर्ण करने की आवश्यक दिशा निर्देश सहायक संचालक अंजनी कुमार त्रिपाठी राज शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी किए गए।

Wp 16003177342687957425690717857492
हमारा घर हमारा विद्यालय अंतर्गत डिजिटल डिवाइस की होगी मैपिंग राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए निर्देश 10

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|