ActivityBankumang

Digilocker से काम होगा आसान | 27/08/2020

Digilocker से काम होगा आसान, केन्द्रीय पेंशन भोगियो को नही रहे गई PPO की चिंता |

Digilocker से काम होगा आसान,Pensioners Can Store PPO In DigiLocker: केंद्रीय सिविल पेंशनर्स के लिए बुधवार को Pension Payment Order (PPO) से जुड़ा राहतभरा आदेश आया। इन पेंशनर्स को अब PPO की मूल प्रति संभालकर रखने की चिंता से मुक्ति मिल जाएगी।

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW)

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने पाया कि कई पेंशनभोगी समय के साथ अपने PPO की मूल प्रति खो देते हैं और फिर उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अब यह फैसला किया गया कि वे अपने PPO को Digi-locker में सुरक्षित रख सकते हैं|

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि PPO की मूल प्रति खो जाने की वजह से इन पेंशनभोगियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से नए सेवानिवृत हुए लोगों के लिए PPO की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित होना भी दुविधा का मामला था।

इस बयान के अनुसार, विभाग ने इन परेशानियों के मद्देनजर सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के जीवन को आसान बनाने के लिए सार्वजनिक वित्त प्रबंध प्रणाली

(PFMS) के जरिए तैयार किए गए इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश (ई-पीपीओ) को डिजीलॉकर के साथ एकीकृत करने का निर्णय लिया है।

Join whatsapp for latest update

Digilocker से काम होगा आसान, केन्द्रीय पेंशन भोगियो को नही रहे गई PPO की चिंता |

इस सुविधा की मदद से पेंशनर अपने PPO को Digi-locker में स्टोर कर सकेंगे और जब चाहे PPO का प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।इसकी मदद से पेंशनर के PPO का स्थायी रिकॉर्ड डिजीलॉकर में रहेगा।

Join telegram

नए पेंशनर्स तक PPO पहुंचने में होने वाली देरी की समस्या से निजात मिलेगी और PPO की फिजिकल कॉपी देने की अनिवार्यता समाप्त होगी।

Please rate our website(required)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|