
Diksha Training,cm rise digital teacher training,print smradha vatavaran,Diksha प्रशिक्षण, दीक्षा वीडियो प्ले नहीं होना,
नमस्कार शिक्षक साथियों
सीएम राइज शिक्षक व्यवसायिक उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत वर्तमान में संचालित कोर्स प्रिंट समृद्ध वातावरण को पूर्ण करने के दौरान वीडियो प्ले करने पर इनकी प्रोग्रेस अपडेट न होने संबंधी समस्या आ रही थी।


जिसका समाधान दीक्षा की ओर से कर दिया गया है। अतः जिन शिक्षकों को उक्त समस्या हो रही है, वे दीक्षा एप को अपडेट कर पुनः वीडियो प्ले करलें। वीडियो प्रोग्रेस अपडेट हो जायेगी।
आशा है, अब हमारे शिक्षक साथी शीघ्र ही अपना कोर्स पूर्ण करेंगे और अपनी सीख को सुदृढ़ करते हुए कोर्स की सीख को कक्षा-कक्ष तक लेकर जाएंगे।
धन्यवाद।
शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल