
डाउनलोड दीक्षा एप्लीकेशन, दीक्षा एप्लीकेशन लॉगइन , diksha एप्लीकेशन में कैसे लॉगिन करें, diksha download, sso login diksha app, digital education portal,
दीक्षा एप क्या है तथा इसका उपयोग कैसे किया जाएगा ? NISHTHA TRAINING FOR HS & HSS STAFF
नमस्कार साथियों इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को दीक्षा एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करना है तथा उसमें एसएसओ लॉगइन कैसे करना है इस प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आप लोगों के सहयोग हेतु यह लेख लिखा जा रहा है|

दीक्षा एप को डाउनलोड करना
दीक्षा एप्प को Google Play store से डाउनलोड करें :

Install पर क्लिक करने के उपरांत दीक्षा प इंस्टाल हो जाएगा।
दीक्षा पर लॉग इन (Login with State system)
दीक्षा एप पर लॉग इन केवल “Login with state system’ से ही किया जाना है।
इस लॉग इन में आपको विभाग द्वारा दी गई अपनी “यूनिक आईडी” और “पासवर्ड” की आवश्यकता होगी। यह “यूनिक आईडी” और “पासवर्ड” वही है जो आप M-Shiksha Mitra App पर उपयोग करते हैं।

मध्यप्रदेश राज्य का चयन व यूनिक आईडी (यूजर नेम) से लॉग इन अनिवार्यतः विभाग द्वारा दी गई अपनी “”यूनिक आईडी” और “पासवर्ड” ही डाले |
प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। प्रशिक्षण करने के लिए आपके मोबाईल में “दीक्षा एप्प” होना चाहिए।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal