Educational News

मध्य प्रदेश में 15 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे जाने पूरा विवरण

भोपाल (Bhopal). केंद्र सरकार (Government) की अनलॉक-5 की गाइडलाइन के अनुसार 15 अक्टूबर स्कूल खोलने की बात कही है, लेकिन इसे प्रदेश सरकारों के निर्णय पर छोड़ा गया है. इधर, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में दीपावली के पहले स्कूल नहीं खुलेंगे. इस साल स्कूल खोलने का निर्णय 15 नवंबर के बाद लिया जाएगा. इसमें भी अभिभावकों की अनिवार्य सहमति के बाद ही फैसला होगा. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार (Monday) शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए.


उप सचिव प्रमोद सिंह के मुताबिक, केंद्र सरकार (Government) ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के सभी स्कूलों को 15 अक्टूबर से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है.
हालांकि, इस बारे में आखिरी फैसला लेने का अधिकार राज्यों को दिया गया था. इस पर हमने आज निर्णय किया है. अभी की स्थिति में 15 नवंबर तक स्कूल नहीं खोले जाने का फैसला किया गया है. कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के कारण राज्य में पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए फिलहाल स्कूल पूरी तरह बंद ही रहेंगे. हां 9वीं से 12वीं की क्लास आंशिक रूप से अभी की स्थिति में चलेंगी.

इसके लिए सरकार (Government) द्वारा जारी कोविड की गाइडलाइन का पूरी तरह सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा21 सितंबर से आंशिक तौर पर स्कूल खुले
प्रदेश में 21 सितंबर से सीमित संख्या में स्टूडेंट्स के लिए 9वीं से 12वीं के स्कूलों को खोला गया है. 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए आंशिक रूप से चल रही हैं. स्कूलों में कोविड-19 (Covid-19) एसओपी का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. हालांकि अभी अधिकांश निजी स्कूल बंद हैं.


बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं पैरेंट्स
जानकारी के अनुसार इस बार शिक्षा विभाग माता-पिता को उनके बच्चे को स्कूल भेजना के लिए बाध्य नहीं करेगी. भोपाल (Bhopal) जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना के मुताबिक, 132 राजकीय हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में पढऩे वाले करीब 40 हजार स्टूडेंट्स में से केवल 5 हजार स्टूडेंट्स के पैरेंट्स अपने बच्चों को आंशिक रूप से खुले स्कूलों में भेजने को तैयार हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|