B.ed. Admission 2021 तीसरी काउंसलिंग का न करें इंतजार: दूसरी काउंसलिंग में ही भर सकती हैं बीएड की सीटें Digital Education Portal

प्रदेश में बीएड की 56 हजार 300 सीट हैं। पहले चरण की समाप्ति पर 47,549 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जबकि 34 हजार से ज्यादा का वेरिफिकेशन हो गया है। इनमें 46,210 छात्रों ने कालेजों के विकल्प भी दे दिया है। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार पहले राउंड में ही बड़ी संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इस वजह से सीटें भी 65 फीसदी से ज्यादा भरने की संभावना है।स्थिति यह है कि दूसरी काउंसलिंग तक प्रमुख पाठ्यक्रमो की अधिकांश सीटें भर जाएंगी। इसलिए बाद में दाखिले का इंतजार करने वाले छात्रों को अच्छे अंक होने के बावजूद परेशानी हो सकती है।
मिल जाता है बेहतर कालेज
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगर छात्र दूसरे चरण में भी रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो उन्हें अपेक्षाकृत अच्छे कालेज में दाखिला मिल सकता है। इसकी वजह यह है कि पहले और दूसरे राउंड में अधिकांश कालेजों में सीटें भर जाती हैं। ऐसी स्थिति में छात्रों के पास बाद में विकल्प नहीं बचते। इस कारण उन्हें समय रहते एडमिशन ले लेना चाहिए। गौरतलब है कि एनसीटीई के पाठ्यक्रमों के तीन राउंड होना है। 30 सितंबर तक काउंसलिंग समाप्त हो जाएगी।
सीटों से दोगुने रजिस्ट्रेशन
इधर, एमपीएड में कुल सीटों से दोगुने रजिस्ट्रेशन हो गए हैंं। इसकी सीट 235 हैं और रजिस्ट्रेशन 510 हो गए हैं। बीएडएमएड में भी 250 सीटें और रजिस्ट्रेशन 207 हो गए हैं। केवल बीएलएड में ही सबसे कम 35 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |