education

अध्यापक संवर्ग को दिनांक 01.01.2016 से छठवें वेतनमान त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण की जांच एवं वसूली किए जाने के निर्देश डीपीआई ने गठित किए दल

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा अध्यापक संवर्ग को 1.1.2016 से दिए गए छठवें वेतनमान के त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण एवं संचालनालय के निर्देशो की गलत व्याख्या के कारण अध्यापक के छठे वेतनमान का निर्धारण त्रुटिपूर्ण हुआ है। जिसके कारण वसूली कि स्थिति उत्पन्न हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुवे 3 अतिरिक्त वेतन वृद्धि आदेश से मची हलचल

हाल ही में सोशल मीडिया पर सतना जिले में अध्यापक संवर्ग के त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण का पत्र वाइरल हुआ है। जिसमे सहायक अध्यापक को 3 अतिरिक्त वेतन वृद्धि नियमों की ग़लत व्याख्या के कारण दी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुवे इस पत्र ने शिक्षा विभाग में हलचल मचा दी।

संपूर्ण मध्यप्रदेश में छठवां वेतनमान के निर्धारण की होगी जांच डीपीआई ने गठित की समितियां

सतना जिले में हुए गलत वेतन निर्धारण के संज्ञान में आते ही डीपीआई द्वारा समस्त जिलों में अध्यापक संवर्ग के छठे वेतनमान निर्धारण एवं ग्रीन कार्ड परिवार नियोजन में दी जा रही वेतन वृद्धि के गलत निर्धारण के कारण उत्पन्न हुई त्रुटिपूर्ण विसंगति की जांच के लिए समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को शिविर लगाकर वेतन निर्धारण की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए डीपीआई ने सभी जिलों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी बनाया है जो कि वेतन निर्धारण की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेगा।

एक माह में होगी त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण की जांच

डीपीआई द्वारा समस्त जिलों में अध्यापक संवर्ग को दिए गए छठे वेतनमान निर्धारण की जांच के लिए 1 माह का समय निर्धारित किया है। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी पत्र के अनुसार 1 माह के अंदर समस्त जिलों में अध्यापक संवर्ग के छठे वेतनमान निर्धारण की जानकारी प्राप्त कर वेतन निर्धारण की प्रक्रिया की सघन जांच के लिए दल गठित किए गए हैं। अधिक वेतन निर्धारण होने पर संबंधित तो से वसूली की प्रक्रिया भी निर्धारित की गई है।

गलत वेतन निर्धारण करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा अध्यापक संवर्ग के छठवें वेतनमान निर्धारण में नियमों की गलत व्याख्या कर त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं। वही गलत वेतन निर्धारण होने पर अधिक वेतन प्राप्त कर रहे अध्यापक शिक्षक साथियों से वसूली भी की जाएगी।

लगातार प्राप्त हो रही थी छठे वेतनमान विसंगति की शिकायतें

शिक्षा विभाग को विभिन्न जिलों में अध्यापक संवर्ग के छठे वेतनमान निर्धारण की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। संपूर्ण मध्यप्रदेश में वेतन निर्धारण की प्रक्रिया के स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद अलग अलग तरीके से नियमों की व्याख्या करके त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारित किए जाने की जानकारी शिक्षा विभाग को प्राप्त हुई है। वही ग्रीन कार्ड धारक परिवार नियोजन अपनाने वाले अध्यापक साथियों को विशेष वेतन वृद्धि दिए जाने के निर्देश हैं। चूंकि यह वेतन वृद्धि जिस वेतनमान में दी जाती है उसी वेतनमान में समायोजित होना चाहिए। जबकि कई जिलों द्वारा उक्त वेतन वृद्धि अलग से प्रदान की गई है जो कि अनुचित है।

अध्यापक संवर्ग को छठवां वेतनमान में वेतन निर्धारण करने के संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश मई 2019

Shikshakarmi-vetan-nirdharan-may-2019

Join whatsapp for latest update

छठवें वेतनमान की जांच हेतु जारी दिशा निर्देश

Scan_0007

ग्रीन कार्ड वेतन वृद्धि हेतु डीपीआई द्वारा जारी निर्देश

ग्रीन-कार्ड-वेतन-वृद्धि

Join telegram

सतना जिले में अध्यापक संवर्ग के त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण जांच निर्देश

Adhyapak-vetan-nirdharan

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|