शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी सीखेंगे साइबर सुरक्षा के तरीके, हर शुक्रवार शनिवार को होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण, डीपीआई ने जारी किए निर्देश

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा एवं धोखाधड़ी से बचने के उपाय के गुर सिखाने के लिए अब विभागीय अधिकारी कर्मचारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजन करवा रहा है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लोक शिक्षण संचालनालय से लेकर जिला स्तर के अधिकारी कर्मचारियों के लिए विभाग द्वारा एमपीकोन से अनुबंध कर प्रशिक्षण संपन्न करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग द्वारा एमपीकोन संस्था को डीपीआई, जेडी से लेकर दियो स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
₹6000 की राशि खर्च होगी प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी पर
विभाग इस ऑनलाइन साइबर सुरक्षा एवं शिष्टाचार केस ऑनलाइन कोर्स के लिए बकायदा ₹5150 एवं 18% जीएसटी का भुगतान भी संबंधित फर्म को करेगा।
शुक्रवार शनिवार को आयोजित होगी ऑनलाइन प्रशिक्षण कक्षाएं
विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के लिए यह ऑनलाइन प्रशिक्षण दोपहर 4:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। विभाग द्वारा इस संबंध में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अधिकारी कर्मचारियों की सूची भी जारी कर दी गई है। यह ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में शामिल होने वाले प्रशिक्षणार्थियों को डीपीआई द्वारा ऑनलाइन लिंक भेजी जाएगी।





