B.ed-D.edEducational Newsvacancy

शैक्षणिक खबरें: मध्यप्रदेश में 4 हजार आरक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी

शैक्षणिक खबरें: मध्यप्रदेश में 4 हजार आरक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी

उपचुनाव से पहले भाजपा सरकार ने 4000 पुलिस आरक्षक की भर्ती करने का दाव खेला है प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड टीवी ने पुलिस आरक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है |

माना जा रहा है कि भाजपा को इसका फायदा ग्वालियर चंबल क्षेत्र में मिल सकता है,

क्योंकि पुलिस भर्ती के लिए सर्वाधिक आवेदन इसी इलाके से होते हैं |

सरकारी कर्मचारी के लिए एक खुशखबरी! अब सैलरी बढ़ने की तैयारी मैं सरकार

शैक्षणिक खबरें: मध्यप्रदेश में 4 हजार आरक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी

इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने फरवरी 2020 में पुलिस की बंपर भर्ती की तैयारी पूरी कर ली थी |

10,000 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया मार्च से शुरू होने जा रही थी | लेकिन भाजपा ने उनकी सरकार की राशि प्रदेश में नियुक्तियों पर से प्रतिबंध हटाने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उप चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले कर चुके है |

Join whatsapp for latest update

इसको लेकर उन्होंने भर्ती वाले विभागों और पीईबी के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी पिछले दिनों उन्होंने समय पर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे इसके बाद पीसीबी ने पुलिस आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है |

भर्ती 4000 पदों के लिए होगी भर्ती इसकी प्रक्रिया 25 नवंबर से प्रारंभ होगी ऑनलाइन आवेदन पत्र 24 दिसंबर से मिलने गए और 7 जनवरी में जमा किए जा सकते हैं 12 जनवरी 2021 तक संशोधन के लिए आवेदन होंगे परीक्षा 6 मार्च 2021 से प्रारंभ होगी भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

Join telegram

DigiLEP कक्षा 1-2 | विषय – हिन्दी बच्चों के लिए | दिनांक: 23.10.2020

शैक्षणिक खबरें:

5_6093373912194744631

बीएड की फिर शुरु हो कॉन्सिलिंग

एनएसयूआई ने B.Ed. की काउंसलिंग फिर शुरू कराने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन गुरुवार को विभाग के अतिरिक्त संचालक को सौंपा संगठन का कहना है कि कराना काल की वजह से कई छात्र नामांकन फॉर्म नहीं भर पाए हैं इसलिए काउंसिल फिर शुरू कराई जाए |

इस मौके पर राहुल बघेल मोहम्मद अली सागर शुक्ला पलाश यादव आदि मौजूद थे |

DigiLEP कक्षा 3-5 | विषय – गणित बच्चों के लिए | दिनांक: 23.10.2020

आज से सरकार का वर्क फ्रॉम होम ख़त्म

मंत्रालय सहित प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में होगी 100 फीसदी उपस्थिति मास्क से मुंह-नाक ढकना होगा, लंच साथ करेंगे,

हाथ भी नहीं मिला सकेंगे मंत्रालय सहित सभी

ऑफिसों मैं वर्क फ्रॉम होम पूरी तरह खत्म कर दिया गया है |

अब कार्यालयों में सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे प्रदेश सरकार ने इसके आदेश जारी किए हैं |

इसके साथ ही इस की गाइड लाइन में जारी की है |

मंत्रालय व राज्य स्तरीय कार्यालयों में अब तक 50% कर्मचारियों की उपस्थिति में काम चल रहा था |

कलेक्टर रेट सहित स्थानीय कार्यालयों में पहले ही 100% कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की जा चुकी है |

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को इसके आदेश भेज दिए हैं |

इसमें कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की शर्तों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं |

अधिकारियों कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क पहनने व अन्य सावधानियों का पालन

अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा गया है |

वे साथ बैठकर लांचर नाश्ता भी नहीं कर सकेंगे |

DigiLEP कक्षा 6 – 8 | विषय – गणित बच्चों के लिए | दिनांक: 23.10.2020

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|