अमेरिका की तर्ज पर यूपी में भी बनेगी एजुकेशन टाउनशिप, प्रस्ताव को मिली मंजूरी, शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा संस्थानों के साथ ही कौशल विकास संस्थान भी होंगे स्थित, राज्य में बनेंगी ऐसी 5 टाउनशिप
Education Township: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेरिका की तर्ज पर विकसित होने वाली एजुकेशन टाउनशिप परियोजना को मंजूरी दे दी है, ये टाउनशिप देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप होगी जहाँ एक ही जगह पर छात्रों को विभिन्न प्रकार की शिक्षा दी जाएगी साथ ही रोजगार के लिए कौशल भी सिखाया जायेगाI इस टाउनशिप में शिक्षा संस्थानों के अतिरिक्त, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संस्थान और कौशल विकास के संस्थान भी स्थित होंगेI मुख्यमंत्री योगी ने ऐसी 5 टाउनशिप के निर्माण की कार्ययोजना बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिया हैI
यूपी में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में एजुकेशन टाउनशिप प्रस्ताव लाया गया था इन टाउनशिप का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित टाउनशिप के आधार पर किया जायेगाI यूपी की अर्थव्यवस्था को “वन ट्रिलियन डॉलर” बनाने के लिए चुनी गयी सलाहकार कंपनी “डेलायट इंडिया” के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने इस कार्ययोजना के निर्माण के निर्देश दिए हैंI यहां शिक्षा के लिये छोटे विकासशील देशों के छात्रों को भी आकर्षित किया जाएगाI ये प्रस्तावित टाउनशिप ‘सिंगल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट’ पैटर्न पर आधारित होगीI
इस टाउनशिप में देश के बड़े शिक्षण संस्थानों के अलावा, विदेशी शिक्षण संस्थानों को भी आमंत्रित किया जायेगाI यहां हर तरह की शिक्षा, प्रशिक्षण, कौशल विकास, शोध से सम्बंधित विभिन्न संस्थानों की स्थापना की जाएगी ताकि छात्रों को शिक्षा के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में भटकना न पड़ेI
एजुकेशन टाउनशिप में निजी शिक्षा संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। देश और दुनिया के प्रतिष्ठित सरकारी और निजी शिक्षा संस्थान यहाँ अपना कैंपस खोल सकेंगे साथ ही यहाँ छात्रों के लिए अटल आवासीय विद्यालय जैसे प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय भी होंगे। स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यहाँ विश्वविद्यालय और कॉलेजों की भी स्थापना होगी। मैनेजमेंट, इंजिनियरिंग, लॉ और मेडिकल से जुड़े पाठ्यक्रमों की पढ़ाई व रिसर्च संस्थान भी एक ही टाउनशिप में स्थित होंगे। टाउनशिप में कौशल विकास के लिए स्किल विश्वविद्यालय भी होगाI
इस टाउनशिप में छात्रों को सस्ती और अच्छी शिक्षा दी जाएगी, जिससे पढ़ाई के बाद नौकरी या स्वरोजगार शुरू करने में युवाओं काफी आसानी होगी।
एजुकेशन टाउनशिप में अभ्युदय जैसे कई अन्य कोचिंग संस्थान भी शुरू किए जाएंगे जहाँ नीट, आईआईटी, संघ लोक सेवा आयोग जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। टाउनशिप में ही छात्रों और अध्यापकों के लिए आवास की भी व्यवस्था की जाएगी ।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalEducation Township: यूपी में बनेगी देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप, सीएम ने दी मंजूरी 8
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा