education

कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी,मोबाइल पर आया मैसेज आज से होगी ऑनलाइन फीस जमा

: डीएचई ने वीरवार को कालेजों में स्नातक विद्यार्थियों के दाखिले की पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट जारी होने का मैसेज रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी विद्यार्थियों के मोबाइल पर आया। किसी भी विद्यार्थी को कालेज में आने की अनुमति नहीं थी। इसलिए सभी के गेट अंदर से बंद रहे। भीड़ न जुटे इसलिए कालेजों ने अपने नोटिस बोर्ड पर भी लिस्ट नहीं लगाई। जबकि हर बार लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए कालेजों में विद्यार्थियों का जमावड़ा लग जाता था। जबकि इस बार सन्नाटा पसरा रहा। बीए में दाखिले के मामले में राजकीय कालेज अहड़वाला ने एडिड कालेजों को भी पीछे छोड़ दिया। यहां बीए की कटऑफ लिस्ट अधिकतम 96 फीसद रही।

जबकि राजकीय कालेज सरस्वती नगर में 95.2 फीसद रही। ऑनलाइन जमा करा सकेंगे फीस

जिन विद्यार्थियों का पहली कटऑफ लिस्ट में नाम आया है वे पांच अक्टूबर तक अपनी फीस जमा करा सकेंगे। इस विद्यार्थी अपनी फीस घर बैठे ही ऑनलाइन जमा करवा पाएंगे। जमा की गई सारी फीस उच्चतर शिक्षा निदेशालय के खाते में जमा होगी। इसके बाद निदेशालय फीस संबंधित कालेज के खाते में जमा कराएगा। फीस जमा कराने का लिक दो अक्टूबर को डीएचई की वेबसाइट पर दिया जाएगा। जिस पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर किसी भी ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए फीस जमा कराई जा सकेगी। सारी फीस एक साथ ही जमा करानी होगी। फीस जमा कराते ही मिलेगा रोल नंबर

ऐसा पहली बार होगा जब कोई विद्यार्थी अपनी फीस जमा कराएगा तो उसे तुरंत ही विश्वविद्यालय का रोल नंबर जारी कर दिया जाएगा। जबकि पहले ऐसा नहीं था। पहले फीस जमा करने के बाद कालेज की तरफ से विश्वविद्यालय में विद्यार्थी का डाटा भेजा जाता था। फिर वहां से रोल नंबर आता था। मोबाइल पर मैसेज आया : राहुल खन्ना

मुकंद लाल नेशनल कालेज के प्राचार्य राहुल खन्ना ने बताया कि पहली कटऑफ लिस्ट अच्छी रही। जो सीट खाली रह गई हैं वो अगली लिस्ट में भर जाएंगी। फीस जमा होते ही तुरंत विद्यार्थियों को रोल नंबर जारी हो जाएगा। राजकीय व एडिड कालेज में पहली कटआफ लिस्ट अधिकतम व न्यूनतम (फीसद में):

राजकीय कालेज अहड़वाला:

कक्षा अधिकतम न्यूनतम बीए 96 39.2 बीकॉम जनरल 95.8 58 बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन 94 78 बीसीए 83 67 राजकीय कालेज छछरौली : बीए 86 53 बीकॉम जनरल 91.6 52.6 बीसीए 92 59.2 बीएससी नॉन मेडिकल 95.2 62 बीएससी मेडिकल 94.8 64.6 राजकीय कालेज प्रतापनगर : बीए 86 53 राजकीय कालेज रादौर बीए 91.4 65.4 बीकॉम 93.6 71.6 बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन 86.8 78.2 बीसीए 89.2 69.8 राजकीय कालेज सरस्वती नगर:

Join whatsapp for latest update

बीए 95.2 61.6 बीकॉम 92.6 49.2 ————– मुकंद लाल नेशनल कालेज यमुनानगर:

बीए 95.8 52.2 बीकॉम जनरल 94.2 85 बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 93.4 76.2 बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन 91.6 71.8 बीकॉम टैक्स प्रोसिजर एंड प्रेक्टिस 96 66.6 बीकॉम टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट 87.4 64.2 बीबीए 96 59.6 बीएससी मेडिकल 93.6 59.6 बीएससी नॉन मेडिकल 95.6 71.2 बीएससी नॉन मेडिकल कंप्यूटर साइंस 93.4 72.4 बीएससी आनर्स इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी 93 67.6 बीसीए 94.6 67.6 ———— डीएवी ग‌र्ल्स कालेज यमुनानगर : बीए 92.8 43.8 बीए आनर्स 95 74 बीएससी नॉन मेडिकल 96 53 बीएससी मेडिकल 94 60 बीकॉम 95 74.4 बीसीए 84 53 बीए मास कॉम 91 64 बीएससी होम साइंस 89.8 50 बीएससी फैशन डिजाइनिग 84 53 बीएससी आनर्स मैथ 92 78 —————— हिदू ग‌र्ल्स कालेज जगाधरी : बीए 71.4 46 बीकॉम 76 50.8 बीसीए 68.4 60.6 बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन 69.8 58.4 —————– महाराजा अग्रसेन कालेज जगाधरी:

Join telegram

बीए 70.6 42.2 बीकॉम 74.2 60.4 बीसीए 64.4 53.6 बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन 68 51.4 बीकॉम टैक्स प्रोसिजर एंड प्रेक्टिस 55.6 — —————– डीएवी कालेज साढौरा

बीए 77 57.4 बीकॉम 81 39.6 ————- मुकंद लाल नेशनल कालेज रादौर:

बीए 70.4 49.6 बीकॉम 82 71.4

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|