education

RTE ADMISSION 2021 अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 2020-21 के लिए निशुल्क प्रवेश आवेदन 6 सितंबर से, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी की समय सारणी, Digital Education Portal

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत गरीब वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरटीई के तहत अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में 25% बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिए जाने का प्रावधान है। हाल ही में राज्य शिक्षा केंद्र दोबारा 2021-22 के लिए आरटीई अंतर्गत निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की गई है जिसमें प्रथम एवं द्वितीय राउंड के अंतर्गत विद्यार्थियों का चयन एवं स्कूल आवंटन तथा स्कूल में ऑनलाइन प्रदेश पूर्ण हो चुका है।

2020-21 के लिए चालू किया गया ऑनलाइन पोर्टल

विदित है कि आरटीई शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया 2021-22 के लिए पहले ही पूर्ण हो चुकी है किंतु ऐसे विद्यार्थी जो कि कोरोना के कारण वर्ष 2020 21 में विद्यालयों में प्रवेश से वंचित रहे हैं ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक बार फिर से आरटीई के अंतर्गत विद्यार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल को शुरू कर दिया गया है। अब ऐसे विद्यार्थी जो कि 2020-21 में विद्यालय की प्रथम कक्षा में प्रवेश की पात्र थे वे अब 2021 में पुनः ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से संबंधित विद्यालयों में 2020 में काल्पनिक तथा 2021 में वास्तविक प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे ।

आयु के हिसाब से 2020 की स्थिति में स्कूलों में अगली कक्षा में होगा प्रवेश

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा आरटीई पोर्टल के माध्यम से अब ऐसे बच्चे जो कि 2020 में प्रवेश की पात्रता रखते थे , लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल नहीं खुलने की वजह से ऑनलाइन पोर्टल चालू नहीं किया जा सका तथा ऐसे बच्चे उन स्कूलों में प्रवेश से वंचित रह गए। ऐसे विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2020 में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चयनित स्कूलों की प्रथम कक्षा से एक कक्षा आगे वाली कक्षा में प्रवेश देने का प्रावधान किया गया है। यानी कि यदि आपका बालक या बालिका 2020 में किसी स्कूल की नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए पात्र था तो अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उसे 2020 में नर्सरी में तथा वर्तमान सत्र 2021 में केजी फर्स्ट या एलकेजी कक्षा में प्रवेश दिया जा सकेगा।

6 सितंबर से ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू होंगे आवेदन

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 1 ग के अंतर्गत आरटीई ऑनलाइन पोर्टल 6 सितंबर से शुरू होंगे। ऐसे अभ्यर्थी अब 6 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। संशोधित समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर से 16 सितंबर 2021 तक ही मान्य किए जाएंगे। इसी अवधि में आवेदन में हुई त्रुटि का सुधार भी किया जा सकेगा।

इन तारीखों में होगा आरटीआई आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन

2020-21 के लिए प्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थियों के आरटीई अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन के सत्यापन की अवधि 7 सितंबर 2021 से 17 सितंबर 2021 तक होगी। यानी कि 6 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 7 सितंबर से ही संबंधित सत्यापन केंद्रों जन शिक्षा केंद्रों पर उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करवा पाएंगे। यह सत्यापन ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से किया जाएगा जहां पर अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर मूल दस्तावेज संबंधित सत्यापन अधिकारियों को दिखाने होंगे।

ऑनलाइन लॉटरी 23 सितंबर को

आरटीई अंतर्गत 2020-21 के लिए किए गए आवेदनों के भौतिक सत्यापन के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी जिसके माध्यम से संबंधित अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटन पत्र जारी किए। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा ऑनलाइन लॉटरी के लिए दिनांक 23 सितंबर 2021 तय की गई है। ऑनलाइन लॉटरी में संबंधित अभ्यर्थी यदि पात्र होते हैं तो उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है साथ ही पात्र अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के कार्यालय अथवा जिला समन्वयक के कार्यालय में देखी जा सकती है।

24 से 30 सितंबर तक ले पाएंगे स्कूलों में प्रवेश

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 आरटीई के अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी 24 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 के मध्य अपने आवंटन पत्र आरटीई पोर्टल से डाउनलोड करके संबंधित विद्यालय में दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। संबंधित और शासकीय विद्यालय द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों का ऑनलाइन एडमिशन किया जाएगा।

Join whatsapp for latest update

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी यह कैलेंडर देखें

आरटीई अंतर्गत ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी संशोधित ऑनलाइन गतिविधि कैलेंडर डिजिटल एजुकेशन पोर्टल के द्वारा आपकी सुविधा के लिए दिया जा रहा है जिसके माध्यम से आप महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Img 20210904 214331 2125456728946204422497
Rte Admission 2021 अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 2020-21 के लिए निशुल्क प्रवेश आवेदन 6 सितंबर से, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी की समय सारणी, Digital Education Portal 10

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|