education

बिजली कंपनी बिजली चोरी रोकने के लिए रख सकेगी खुद की पुलिस सीएम ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अन्तर्गत दी मंजूरी

madhya pradesh shivraj government gift to electricity companies: भोपाल। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chaohan) ने नए साल पर बिजली कंपनियों (electricity companies) को बड़ा तोहफा दिया है। अब बिजली कंपनियां अपनी खुद की पुलिस रख सकती हैं और अपना खुद का थाना खोल सकती हैं। अब बिजली कंपनियों के पास खुद की पुलिस होगी। बता दें, सालभर से बिजली कंपनियां इसकी मांग कर रही थी जिसे शिवराज सरकार (shivraj government) ने मंजूरी दे दी है।

बिजली चोरी रोकने के लिए आत्मनिर्भर होंगी बिजली कंपनियां

दरअसल, बिजली चोरी की घटनाएं या फिर कर्मचारियों पर हमले को लेकर बिजली कंपनियों को स्थानीय पुलिस की मदद लेनी पड़ती थी।

बिजली कंपनियां अब अपनी बिजली चोरी रोकने के लिए खुद पर निर्भर हो जाएंगी। मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में तीनों कंपनियों मध्य पूर्व और पश्चिम क्षेत्र की विद्युत कंपनियों को पत्र लिखा है। अब यह कंपनी पुलिस बिजली चोरी को पकड़कर उन पर कार्रवाई करेंगे।

हर थाने में तैनात होंगे इतने जवान

हर बिजली थाने में दो उप निरीक्षक, 4 सहायक उपनिरीक्षक, 8 प्रधान आरक्षक और 16 आरक्षक के साथ अतिरिक्त जवान हो सकते हैं, जो बिजली चोरी करने वालों पर पैनी नजर रखेंगे। इसमें महिला एवं पुरुष दोनों को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा सहायक सहायक ग्रेड 2 का पद है। सहायक उपनिरीक्षक डाटा ऑपरेटर का एक पद है और सहायक उपनिरीक्षक श्रेणी 3 को भी शामिल किया जा सकता है।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|