गुना के रोजगार का अवसर: गुरुवार को लगेगा रोजगार मेला; 18 से 30 वर्ष के नौजवान हो सकते हैं शामिल, देश की बड़ी निजी कंपनियां शामिल होंगी Digital Education Portal

जिले के नौजवानों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को जिला पंचायत विश्राम गृह में मेला आयोजित होगा। इसमे प्रदेश सहित देश की कई बड़ी निजी कंपनियां शामिल होंगी। सुबह 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन होगा। 18 से 30 वर्ष की आयु के नौजवान इसमें शामिल हो सकते हैं।
रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बेरोजगारों को ग्रामीण आजीविका मिशन व उच्च शिक्षा विभाग व कौशल विकास व रोजगार विभाग के समन्वय से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 11 बजे से मेले का आयोजन होगा। आवेदक सीधे मेले में ही पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष है व कक्षा 10 से स्नातक/स्नातकोत्तर पास, ITI-ऑल ट्रेड/डिप्लोमा पास हैं, वह आवेदक भाग ले सकते हैं।
ये कंपनियां होंगी शामिल
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां डिक्सन टेक्नोलोजी नोएडा, जस्ट डाइल भोपाल, ग्रोफास्ट ऑर्गनाइजेशन डिमांड प्रा लि भोपाल, न्यू एलेनबेरी बर्क फरीदाबाद, भगवती प्रोडक्शन लिमि राजस्थान, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, एल&टी कंस्ट्रक्शन स्किल अहमदाबाद गुजरात, ईगल सुरक्षा गार्ड शिवपुरी एवं अन्य प्रक्षिशण संस्थान IL&FS GAIL गुना, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र अशोकनगर सहित कई कंपनियां भाग लेंगी।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |