Digital AwarenesseducationFact check

Fact Check : प्रधानमंत्री रामबाण योजना मिलेंगे ₹4000, क्या आपके पास भी आया है यह मैसेज? जानिए क्या है सच? Digital education portal fact check

Digital education portal fact check,fact check,प्रधानमंत्री रामबाण योजना,डिजिटल एजुकेशन पोर्टल सच की पड़ताल,

प्रधानमंत्री रामबाण योजना में मिलेंगे ₹4000 यहां करे रजिस्ट्रेशन ? 👈 क्या यह संदेश आपको भी प्राप्त हुआ है। यदि हां तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें एवं अपने अधिक से अधिक मित्रों तक शेयर करें। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्या प्रधानमंत्री आवास योजना सही है या फिर एक छलावा?

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल सच की पड़ताल

नमस्कार मित्रों डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा डिजिटल अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम का महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि हमारे देश प्रदेश गांव शहर की भोली-भाली जनता को आज विभिन्न डिजिटल माध्यम से बेवकूफ बनाकर उनके खून पसीने की कमाई चोरी करने वाले इन जालसाजो से सावधान करना एवं बचाव करना है। चलिए जानते हैं क्या है सच?

Fact check : प्रधानमंत्री रामबाण योजना मिलेंगे ₹4000, क्या आपके पास भी आया है यह मैसेज? जानिए क्या है सच? Digital education portal fact check
🙅🙅🙅❌❌❌❌ फर्जी

साथियों जैसे ही प्रधानमंत्री रामबाण योजना वाला मैसेज हमारे कुछ मित्रों एवं पाठकों तक पहुंचा तब हमें इसकी पड़ताल का जिम्मा मिला। डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा जब प्रधानमंत्री रामबाण योजना के बारे में जांच पड़ताल की गई एवं व्हाट्सएप मैसेज में दी गई लिंक पर जब हमने क्लिक करके देखा तो हमें पता चला कि

DIGITAL Education Portal FACT CHECK

  • केंद्र किसी भी राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रामबाण योजना नामक कोई भी योजना लागू नहीं की गई है।
  • यह मैसेज पूर्णता फर्जी एवं भ्रामक हैं।
  • इस मैसेज के माध्यम से हे कर आप की जानकारी अपनी वेबसाइट के माध्यम से चुराता है एवं आप की गोपनीय जानकारी के माध्यम से आपको किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता हैं।
  • यह डिजिटल माध्यम से आम जनता की गोपनीय जानकारी चुराकर उनके साथ छलावा करने के लिए बिछाया गया एक जाल है।
  • प्रधानमंत्री रामबाण योजना वाले व्हाट्सएप मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक करने के पश्चात इसमें एक प्रोग्राम वायरस के माध्यम से आपके नंबर से आपके समस्त व्हाट्सएप नंबर पर यह मैसेज ऑटोमेटेकली फॉरवर्ड हो जाता है।
  • आपके पर्सनल व्हाट्सएप नंबर से जब यह मैसेज आपके रिश्तेदारों या परिचित तक पहुंचता है तो वह इस पर विश्वास करके स्वयं इसका शिकार होते हैं एवं यह मैसेज इसी प्रकार से उनके मोबाइल से अन्य लोगों तक पहुंच रहा है।
  • इस मैसेज की इस व्हाट्सएप चैन की वजह से हमारे गांव, शहर ,समाज, जिले, प्रदेश ,देश की भोली-भाली जनता कहीं ना कहीं इन लोगों का शिकार हो जाती है।

💁क्या करे ? क्या ना 🙅 करे?

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए ऐसे जालसाजी एवं डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए यहां क्या करे एवं क्या ना करे ? की जानकारी प्रदान कर रहा हैं।

ये 💁करे 👇

  • आपके मोबाइल पर इस प्रकार के लालच देने वाली या प्रलोभन देने वाली किसी भी लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक ना करें तथा अपनी कोई निजी या गोपनीय जानकारी किसी को भी किसी भी माध्यम से बताएं ना करे।
  • किसी भी प्रकार के लालच देने वाली या प्रलोभन वाली मैसेज पर विश्वास बिना जांच पड़ताल के ना करें।
  • यदि आपके पास इस प्रकार का कोई भी मैसेज प्राप्त होता है तो इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पोर्टल पर अवश्य दें।
  • यदि आपके साथ इस प्रकार के किसी भी डिजिटल माध्यम से धोखाधड़ी होती है तो भारत सरकार द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल बनाया गया है। इस साइबर क्राइम पोर्टल पर आपके साथ हो रही धोखाधड़ी या होने वाली धोखाधड़ी के बारे में आप संपूर्ण जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करें जिससे कि आप स्वयं और देश की जनता को बचा सके।
  • किसी भी प्रकार के फर्जी मैसेज अथवा योजना संबंधित जानकारी के लिए आप सीधे हमें डिजिटल एजुकेशन पोर्टल फैक्ट चेक व्हाट्सएप नंबर 888 947 3954 पर मैसेज कर सकते हैं हम आपको योजना की वस्तु स्थिति से अवगत करवाएंगे।
  • साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत ऑनलाइन रूप से दर्ज की जाती है जिसे आप अपने मोबाइल अथवा अपने परिचित साथी के मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं।
  • इस प्रकार की मोबाइल पर आने वाली किसी भी प्रकार की लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी कतई ना भरे नाही ऐसा करने के लिए अपने सहपाठियों अथवा रिश्तेदारों या अन्य को कहें।
  • भारत सरकार या अन्य किसी भी राज्य सरकार द्वारा केवल गवर्नमेंट वेबसाइट के माध्यम से ही जानकारी आदान प्रदान या ऑनलाइन फार्म भरवाए जाते हैं किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से बिल्कुल भी नहीं।

ये 👇ना करे 🙅

  • किसी भी नंबर से आए फोन कॉल पर अपनी कोई जानकारी शेयर ना करे।
  • किसी को भी आपके नंबर पर आए ओटीपी के बारे में ना बताए।
  • अपनी गोपनीय जानकारी जैसे मोबाइल नंबर,आधार कार्ड नंबर ,पेन कार्ड नंबर, पता, परिवार की जानकारी अनजान या अपरिचित या संदेहास्पद को शेयर ना करे ।
  • लालच या प्रलोभन देने वाले किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड न करे।
  • आपके मोबाइल पर मैसेज या ईमेल पर प्राप्त होने वाले लॉटरी,टावर लगाने , फ्री प्राइज जितने जैसे प्रलोभन वाली लिंक पर क्लिक ना करे ।
  • किसी भी अविश्वनीय लिंक पर क्लिक ना करे।
  • किसी भी अपरिचित फोन कॉल पर किसी रिश्तेदार के नाम से राशि की मांग करने पर पैसे ट्रांसफर न करे।
  • फ्री रिचार्ज, फ्री योजना अथवा फ्री में दिये जा रहे किसी भी प्रलोभन पर विश्वास ना करे।

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Join whatsapp for latest update
Team Digital Education Portal

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|