Educational News

पहली मेरिट लिस्ट में भारी संख्या में विद्यार्थि फीस जमा करने से चूकें, जानिए पुरी खबर

बहादुरगढ़ : कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष की मेरिट लिस्ट में शामिल भारी संख्या में विद्यार्थियों की ओर से फीस जमा नहीं कराई गई। तीन किश्तों में फीस जमा कराने की सुविधा देने के बाद भी विद्यार्थी फीस जमा नहीं करा पाए। अब शुक्रवार को दूसरी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और शनिवार को इसे जारी किया जाएगा।
दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 12 अक्टूबर तक फीस जमा करा सकेंगे। वीरवार को पहली मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थियों के पास फीस जमा कराने का अंतिम मौका था।

भारी संख्या में विद्यार्थी इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और वे फिलहाल दाखिले से वंचित हो गए। अब 13 अक्टूबर को ओपन मेरिट के लिए फिर से पोर्टल खोला जाएगा।
दाखिले से वंचित विद्यार्थी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। खाली सीटों पर यह दाखिला किया जाएगा। अगर किसी कोर्स में सीटें खाली नहीं हैं तो विद्यार्थियों को उसमें दाखिला नहीं मिलेगा।


राजकीय कालेज में दाखिले का ब्योरा
कोर्स दाखिला
बीए 119
बीए शाम 117
बीसीए 25
बीबीए 11
बीकॉम पास 46
बीकॉम ऑनर्स 15
बीएससी मेडिकल 20
बीएससी एनएम 34
राजकीय महिला कालेज में दाखिले का विवरण
बीए 90
बीकॉम 34
बीएससी नॉन मेडिकल 11
बीएससी मेडिकल 11
वैश्य महिला कालेज में दाखिलों का ब्योरा
बीए 13
बीकॉम 12
बीसीए 2
बीएससी 2
पहली मेरिट लिस्ट विद्यार्थियों के पास वीरवार तक ही फीस जमा कराने का मौका था। अब शुक्रवार को दूसरी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे शनिवार को जारी किया जाएगा। फिर 12 तक इस मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों के पास फीस जमा कराने का मौका रहेगा।
कमल, नोडल अफसर, राजकीय महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़।

आइटीआइ की पहली मेरिट लिस्ट में 312 विद्यार्थियों को मिला मौका, 97.4 अधिकतम तो 40.6 रही न्यूनतम मेरिट:
आइटीआइ के प्रधानाचार्य जगमेंद्र ने बताया कि पहली मेरिट कम सीट अलॉटमेंट वीरवार को जारी हो गई। पहली लिस्ट में 312 विद्यार्थियों को मौका मिला है। अधिकतम 97.4 फीसद तो न्यूनतम 40.6 फीसद मेरिट गई है। अब लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों के ऑनलाइन डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की जा रही है। 11 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा होगी। 9 से 13 अक्टूबर तक सीट अलॉटमेंट की कन्फर्मेशन होगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|