Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
Fit India quiz 2021: फिट इंडिया ऑनलाइन परीक्षा, परीक्षा देने के लिए करना होगा यह ऐप डाउनलोड, केवल मोबाइल पर दे पाएंगे परीक्षा, जानिए ⏯️ क्वीज टाइम टेबल , ऑनलाइन परीक्षा लिंक – Digital Education Portal
Competitioneducation

Fit India quiz 2021: फिट इंडिया ऑनलाइन परीक्षा, परीक्षा देने के लिए करना होगा यह ऐप डाउनलोड, केवल मोबाइल पर दे पाएंगे परीक्षा, जानिए ⏯️ क्वीज टाइम टेबल , ऑनलाइन परीक्षा लिंक

Fit India quiz 2021,फिट इंडिया ऑनलाइन, फिट इंडिया क्वीज टाइम टेबल, फिट इंडिया पाठ्यक्रम , फिट इंडिया पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रकार, फिट इंडिया ऑनलाइन परीक्षा लिंक, प्रवेश पत्र डाउनलोड, fit India mobile app, fit India online quiz 2021 mobile application, fit India Android app download, education portal,

फिट इंडिया क्विज 2021 के बारे में

फिट इंडिया क्वीज भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा फिट इंडिया क्विज 2021 के प्रारंभिक दौर का आयोजन 15 एवं 16 नवंबर 2021 को ऑनलाइन मोड में इंटरनेट या वेबीनार के माध्यम से किया जाएगा।

फिट इंडिया क्विज की तिथि और समय 2021

फिट इंडिया परीक्षा 15-16 नवंबर 2021 को चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए फिट इंडिया क्वीज की तिथि एवं समय तथा विभिन्न चार पालियों की जानकारी यहां पर दे रहा है । कृपया इसलिए को अधिक से अधिक साथियों तक शेयर करने का कष्ट करें।

• सत्र का समय है:

  1. सुबह 09.00 बजे से 9.45 बजे तक
  2. दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक
  3. दोपहर 03.00 बजे से 03.45 बजे तक
  4. सायं 06.00 बजे से सायं 06.45 बजे तक

फिट इंडिया क्विज 2021-परीक्षा प्रारूप , गलत उत्तर देने पर होगी माइनस मार्किंग

नमस्कार मित्रों डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपके लिए फिट इंडिया क्वीज 2021 जो कि 15 एवं 16 नवंबर को ऑनलाइन बोर्ड में आयोजित की जाना है, उसके बारे में परीक्षा का प्रारूप सहित संपूर्ण जानकारी यहां पर दे रहा है।

फिट इंडिया क्वीज 2021 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। यहां पर विशेष बात यह है कि आपको जिन प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह से याद है। उन्हीं के उत्तर टिक करें, ऐसे प्रश्न जिनके उत्तर आपको पूर्णरूपेण याद नहीं है ,उन्हें टिक ना करें क्योंकि गलत उत्तर देने पर एक नंबर की माइनस मार्किंग की जाएगी।

आशा है कि आप परीक्षा के प्रारूप एवं समय चक्र सहित इस लेख में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़ने के पश्चात अपनी तैयारी और भी अच्छी तरह से कर पाएंगे । किसी भी प्रकार की शंका या संशय होने पर आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

  1. परीक्षा की अवधि 45 मिनट है।
  2. पेपर में फिटनेस और संबंधित मामलों पर 75 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं।•
  3. परीक्षा 13 भाषाओं में दी जाती है: अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मलय?तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबउर्दू.प्रश्न पत्र उम्मीदवार को.
  4. प्रश्न पत्र उम्मीदवार को उस भाषा में प्रदर्शित किया जाएगा जिस भाषा का चयन उसने ऑनलाइन फॉर्म भरते समय किया था एवं जिसका उल्लेख संबंधित उम्मीदवार के प्रवेश पत्र पर अंकित होगा।
  5. फिट इंडिया क्वीज ऑनलाइन परीक्षा 2021 प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है।
  6. गलत उत्तर देने पर एक अंक काटा जाएगा।

फिट इंडिया क्विज 2021- केवल मोबाइल से दे पाएंगे परीक्षा

आपको बता दें कि फिट इंडिया क्विज 2021 का आयोजन ऑनलाइन मोड पर किया जा रहा है । इसके आयोजन के लिए ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, उन्हें मोबाइल में फिट इंडिया की एक ऐप डाउनलोड करना होगी । जिसके माध्यम से वे केवल एंड्राइड मोबाइल के द्वारा ही इस फिट इंडिया ऑनलाइन क्विज 2021 में शामिल हो पाएंगे । कंप्यूटर अथवा अन्य माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।

Join WhatsApp For Latest Update

फिट इंडिया ऑनलाइन क्विज में सम्मिलित होने से पहले नीचे दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लेवे

  1. उम्मीदवारों को क्विज में केवल एंड्रॉइड फोन पर उपस्थित होना होगा।
  2. परीक्षा देने के लिए किसी परीक्षा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  3. पीसी या लैपटॉप में परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
  4. अभ्यर्थी को एंड्राइड मोबाइल की व्यवस्था स्वयं करना होगी।
  5. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करे कि परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन पूरी तरह चार्ज और स्थिर इंटरनेट कनेक्टिविटी हो।
  6. उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।

Fit India Quiz Android Mobile App Download

फिट इंडिया क्वीज देने के लिए विद्यार्थियों को एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। इसी एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ही विद्यार्थी फिट इंडिया क्विज की ऑनलाइन परीक्षा दे पाएंगे अन्य किसी माध्यम से नहीं। अतः डिजिटल एजुकेशन पोर्टल के द्वारा नीचे दी जा रही लिंक के माध्यम से फिट इंडिया क्वीज परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने मोबाइल में यह android.app अवश्य डाउनलोड कर ले।

फिट इंडिया एंड्राइड ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow Us on Google News - Digital Education Portal
Follow Us on Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|