forest guardrajasthan Job

Rajasthan Forest Guard राजस्थान में 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020

वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020: Rajasthan Forest Guard राजस्थान में 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल चूका हैं। इसके लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने नोटिश प्रकाशित कर दिया हैं। उम्मीदवार फटाफट नोटिश पढ़ें और आवेदन करें।

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 Apply Online form

राजस्थान वन विभाग भर्ती – RSMSSB Forest Department’s Forest Guard and Forester Recruitment Notification has Been Released, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वनपाल और वनरक्षक सीधी भर्ती 2020 का विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 दिसंबर से 7 जनवरी 2021 तक भरे जाएंगे. इसमें वनपाल के 87 पद और वनरक्षक के 1041 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. RSMSSB Forest Guard Bharti 2020 का नोटिफिकेशन हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है से अभ्यर्थी और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 जनवरी 2020

पदों का नाम : पदों की संख्या :

फॉरेस्टर और वन रक्षक : 1128 पद

Rajasthan Forest Department Bharti 2020 Educational Qualification

Rajasthan Forest Guard के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. जबकि वनपाल के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. फिलहाल यह शैक्षणिक योग्यता पिछली भर्ती के अनुसार है.

राजस्थान वन विभाग भर्ती - rsmssb forest department's forest guard and forester recruitment notification has been released, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वनपाल और वनरक्षक सीधी भर्ती 2020 का विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 दिसंबर से 7 जनवरी 2021 तक भरे जाएंगे. इसमें वनपाल के 87 पद और वनरक्षक के 1041 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Rsmssb forest guard bharti 2020 का नोटिफिकेशन हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है से अभ्यर्थी और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Rajasthan Forest Guard राजस्थान में 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020 10

योग्यता : फॉरेस्टर और वन रक्षक बनने के लिए युवाओं को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं-12वीं पास होनी चाहिए।

Join whatsapp for latest update

वेतनमान : लेवल – 8 (पोस्ट 1) और लेवल – 4 (पोस्ट 2)

आयु सीमा : फॉरेस्टर के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Join telegram

जबकि वन रक्षक के लिए 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, शारीरिक मापन और दक्षता परीक्षा,के आधार पर होगा।

Rajasthan Forest Guard Recruitment

2020 Application Fee

• सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा.

• परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क, जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, एटीएम कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं.

आवेदन On line Application Form में लिए जाएंगे जिन्हें राज्य के निर्धारित ई-मित्रकियोस्क/जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आना SSO ID बनाने एवं SSO ID एवं Password याद रखें। यदि आवेदक ई-मित्र किक/ जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन भरता है तो ई-मित्र / जन सुविधा केन्द्र सचालक सबसे पहले बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment पर Click करेगा। संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने Apply online पर Click करें।

आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : 

https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 Selection Process

Full_Adv_of_ForesterForestGaurd-1

Rajasthan Forest Guard and Forester Bharti 2020 के लिए लिखित एग्जाम करवाया जाएगा. लिखित एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकल होगा. उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. वनपाल पद के लिए इंटरव्यू भी हो सकता है. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के समय ही मिलेगी. इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें.

उम्मीदवार इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करने नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और दिए गए दिशा निर्देशों के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया को पूरी करे।

ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमे फॉलो करे

https://www.facebook.com/10th12thPassGovenmentJobIndia/

Join on Telegram https://t.me/govtnaukary

Follow Us on Youtube Click Here

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|