
मध्य प्रदेश गांधी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के अंतर्गत डॉक्टर , डाटा एंट्री ऑपरेटर ,लैब टेक्नीशियन ,x-ray टेक्निशियन सफाई कर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी, स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर इंटरव्यू के आधार पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में दिनांक 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2021 समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज सहित इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
इंटरव्यू के आधार पर होगी भर्तियां गांधी मेडिकल कॉलेज में जारी किया विज्ञापन
कोविड 19 महामारी की रोकथाम हेतु गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल के अधीन हमीदिया / क्षय चिकित्सालय में कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक / एन. एच. एम. / एच. आर / सेल- 01/2021/6670 भोपाल, दिनांक 13-04-2021 एवं संभागायुक्त भोपाल का पत्र क्रमांक 3818 / विकास / 2021 भोपाल दिनांक 12-04-2021 एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के पत्र क्रमांक 390 / डी. एम. ई. / कोविड-19 / 2021 दिनांक 12-04-2021 पत्रों के संदर्भ में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल से संबद्ध हमीदिया चिकित्सालय में नवनिर्मित डी-ब्लॉक में अतिरिक्तबिस्तर हेतु अस्थाई अतिरिक्त मानव संसाधन मासिक मानदेय पर नियुक्ति अस्थाई हेतु दिनांक 13-04-2021 से 31-05-2021 तक रखने की अनुमति प्रदान की है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार तिथि
वॉक इन इन्टरव्यू दिनांक 15-04-2021 से दिनांक 20-04-2021 तक गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, सभागार में प्रातः 10:00 बजे से सायंकाल 02:00 बजे तक आयोजित किये जाएंगे।
साक्षात्कार हेतु आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज
इच्छुक उम्मीदवार वॉक इन इन्टरव्यू में अपने निर्धारित शौक्षणिक योग्यता, सक्षम अधिकारी का अनुभव प्रमाण पत्र एवं मूलनिवासी एवं जाति प्रमाण पत्र के मूलदस्तावेजो की एक स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ ले कर आये। पूर्व में जमा समस्त आवेदन इस विज्ञप्ति के लिये के मान्य नहीं होगे। वॉक इन्टरव्यू से चयनित उम्मीदवार को तत्काल अधिष्ठाता कार्यालय तथा कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति देनी होगी। दस्तावेजः अभ्यार्थी को म0प्र0 चिकित्सा परिषद का जीवित पंजीकरण, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी डिजिटल जातिप्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजो की स्वप्रमाणित छायाप्रति जमा करना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार से दस्तावेज पूर्ण न होने की स्थिति में आपको पात्र नहीं माना जावेगा।
आयु सीमा एवं आरक्षण में होगी छूट
कोविड-19 महामारी की रोकथाम करने हेतु अतिरिक्त मानव संसाधन की आवश्यकता को देखते हुए आयु और वर्ग के मानक को शिथिल किया गया है। सभी 21 वर्ष से 60 वर्ष के आयु एवं वर्ग के पद अनुसार पात्र आवेदक ही आवेदन कर सकते है। नियुक्ति अस्थायी तथा अनुबंधित है।
आवेदक को चयन के पश्चात नियुक्ति के समय 500 रू के अनुबंध का व्यय स्वयं करना पड़ेगा। चयनित आवेदक नियुक्ति अवधि समाप्त होने के पश्चात संविदा या नियमित नौकरी के लिये पात्र नहीं माना जायेगा और न ही इसके लिये कोई दावा करेगा। इस कार्यलय को बिना कारण बताये किसी भी समय यह विज्ञप्ति में आशिंक रूप में परिवर्तन अथवा निरस्त करने का पूर्ण अधिकार है। अधिष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यलय, भोपाल का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। किसी भी विवाद की स्थिती में केवल न्यायालय भोपाल में परिषद हेतु मान्य रहेगा।
गांधी मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी विज्ञापन देखें


हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal