digital learningeducationMp BoardresultValuation

General promotion to supplementary students class 9th 11th

कक्षा नौवीं एवं 11वीं में सप्लीमेंट्री प्राप्त छात्रों को दिया जाएगा जनरल प्रमोशन

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने जारी किया आदेश

कक्षा नवी एवं कक्षा ग्यारहवीं की वर्ष 2019 की परीक्षा में पूरक हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को भी अगली कक्षा में जनरल प्रमोशन देने संबंधित आदेश लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी किए गए ।

आदेश के अनुसार बताया गया कि कक्षा 9वी और 11वीं की परीक्षाएं मार्च में संपन्न होकर उनका परिणाम भी घोषित किया जा चुका था लेकिन ऐसे छात्र जिनको पूरक आई है, उनकी परीक्षा कोरोना के संक्रमण काल में लेना असंभव है ऐसी स्थिति में उन्हें जनरल प्रमोशन दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी करते हुए लोक शिक्षण संचनालय द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे बच्चे जो कक्षा 9वी में थे उन्हें कक्षा दसवीं में तथा जो कक्षा ग्यारहवीं में थे उन्हें कक्षा 12वीं में जनरल प्रमोशन देकर प्रोन्नत किया जाए। साथ ही उन्हें वर्तमान में जिले के DigiLep ग्रुप में भी शामिल करते हुए डिजिटल एजुकेशन से पढ़ाया जाए

Wp 1589378822627

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|