
भारतीय सेना में नौकरी कर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) ने असिस्टेंट कमांडेंट के 65 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में असिस्टेंट कमांडेंट- जनरल ड्यूटी, कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL-SSA) और टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा।
पदों की संख्या: 65
आवेदन की आखिरी तारीख: 28 फरवरी 2022
पद का नाम योग्यता
जनरल ड्यूटी जीडी/पायलट/नेविगेटर/महिला एसएसए | उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही 10+2 स्तर की परीक्षा या समकक्ष तक एक विषय के रूप में मैथ्स, फिजिक्स हो। |
कमर्शियल पायलट सीपीएल एसएसए | उम्मीदवारों के पास फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं या समकक्ष होना चाहिए। हर विषय में न्यूनतम 55% अंक हो। साथ ही महानिदेशक नागरिक उड्डयन द्वारा जारी / मान्य वर्तमान कमर्शियल पायलट लाइसेंस जरूरी। |
टेक्निकल मैकेनिकल | नेवल आर्किटेक्चर या मैकेनिकल या मरीन या ऑटोमोटिव या इंडस्ट्रियल और प्रोडक्शन या मेटलर्जी या डिजाइन या एयरोनॉटिकल या एयरोस्पेस में न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। |
टेक्निकल इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स | उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री। |
सिलेक्शन
असिस्टेंट कमांडेंट पद पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन 5 चरण में किया जाएगा। इसमें परफॉर्मेंस और ICG में भर्ती के लिए स्टेज I, II, III, IV और V की पासिंग मार्क्स के साथ ही ऑल इंडिया मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा शुल्क
जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है।
आयु सीमा
जिन उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई 1998 के बाद और 30 जून 2002 से पहले हुआ है, वे इस भर्ती के लिए तय समय में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थियों को हर महीने 56,100 रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मेडिकल इंश्योरेंस के साथ 45 दिन की छुट्टियां और ट्रैवल एलाउंस भी दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा।
- यहां भारतीय कोस्ट गार्ड के भर्ती संबंधित लिंक मिलेगा।
- जिसपर क्लिक करने के बाद अगले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जिसे सब्मिट करने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी निकल सकते है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |