
“HCL TechBee” Early Career Program अगर आप गणित विषय के साथ 12वीं पास है या 12 वीं में अध्ययनरत हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अहम होगी। यदि आप जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एचसीएल कंपनी लेकर आई है आईटी क्षेत्र में जॉब ऑफर। जी हां हम बात कर रहे हैं गणित विषय से 12वीं पढ़ने वाले या 12वीं पास विद्यार्थियों के जॉब केरियर के बारे में।


गणित विषय से 12वीं पास या 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एचसीएल कंपनी द्वारा एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। यदि आप गणित विषय से 12वीं अध्ययनरत हैं अथवा 12वीं की परीक्षा दे दी है या फिर 12वीं पास है तो आप एचसीएल के साथ इस अर्ली कैरियर डिप्लोमा करने के बाद आईटी क्षेत्र में बेहतर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12वीं पास अथवा बारे में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कैरियर अपॉर्चुनिटी को लेकर लगातार विभिन्न स्तर की कंपनियों से जॉब प्लेसमेंट करवाया जा रहा है।
HCL द्वारा गणित विषय में 12वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये आई.टी. के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की दिशा में “HCL TechBee” नाम से Early Career प्रोग्राम प्रारंभ किया है। इस प्रोग्राम की विशेषता है कि HCL TechBee का एक वर्षीय कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण करने के पश्चात् HCL द्वारा IT से सम्बन्धित क्षेत्र में जॉब ऑफर किया जाएगा।
“HCL TechBee” Early Career Program कार्यक्रम में आवेदन करने की पात्रता
गणित अथवा वाणिज्यिक गणित विषय के साथ निम्नलिखित योग्यताधारी विद्यार्थी पात्र होंगे
• वर्ष 2021 में कक्षा 12वीं 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण ।
• वर्ष 2022 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित (60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है)।
● गणित विषय में भी 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।
HCL TechBee पाठयक्रम पूर्ण करने के पश्चात् कॅरियर तथा उच्च शिक्षा संबंधी जानकारी
HCL TechBee कार्यक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों के सफलतापूर्वक ट्रेनिंग करने के पश्चात
- HCL में फुल टाइम नौकरी का अवसर प्राप्त होगा।
- HCL में नौकरी के दौरान BITS पिलानी, Amity और SASTRA युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन प्रोग्राम की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं, जिसका आंशिक भुगतान HCL द्वारा किया जाएगा।
HCL TechBee कार्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाना
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई भोपाल द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि “HCL TechBee” Early Career Program योजना की जानकारी समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूलों को प्रेषित करें।
- सभी प्राचायों एवं शिक्षकों को वेबीनार के माध्यम से जानकारी दें।
- आवेदन करने के लिए सभी निर्देशों की जानकारी पात्र विद्यार्थियों तक पहुंचे (गत वर्ष 12वीं उत्तीर्ण तथा वर्तमान सत्र में 12वीं की परीक्षा दे चुके)।
- कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त जानकारी यथा कार्यक्रम का परिचय पंजीयन प्रक्रिया मॉडल प्रश्न इत्यादि जानकारी डिजिटल एजुकेशन पोर्टल के इस लेख में उपलब्ध करवाई जा रही है। इस लिंक को अधिक से अधिक शेयर करे।
HCL TechBee परीक्षा हेतु विद्यार्थियों का पंजीयन
- इच्छुक विद्यार्थियों www.hcitechbee.com पर पंजीयन करें ।
- विद्यालय की जिम्मेदारी होगी कि विद्यार्थियों को पंजीयन करने में सहयोग करें।
- विद्यार्थी निम्न लिंक पर भी क्लिक करके मोबाइल की सहायता से आवेदन कर सकते हैं
- https://bit.ly/HCLTB MadhyaPradesh ●
- पंजीकरण से संबंधी प्रक्रिया नीचे विस्तृत रूप से बताई जा रही है।
- विद्यार्थियों द्वारा किये गये पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी।
- “HCL TechBee” Early Career Program पंजीयन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
HCL TechBee प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया
- वेबसाईट www.hcitechbee.com अथवा लिंक https://bit.ly/TechBeeWP पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं
- Apply Now को क्लिक करने पर निम्नलिखित पेज दिखेगा।

Calling class XII students for full time IT Jobs at HCL Technologies
पंजीयन स्क्रीन में नाम, ई-मेल, मोबाईल नंबर, राज्य तथा शहर का नाम, जन्मतिथि, 12वी परीक्षा का बोर्ड 12वी में प्रतिशत अंक दर्ज करना है।

पंजीयन स्क्रीन पर दर्ज ई-मेल में Inbox को चेक करें, जिसमें निम्नलिखित ई-मेल प्राप्त होगा





“HCL TechBee” Early Career Program परीक्षा आयोजन संबंधी तैयारी –
“HCL TechBee” Early Career Program परीक्षा ऑनलाईन संचालित की जायेगी। यह परीक्षा मध्य प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।
प्रथम चरण में परीक्षा जिला मुख्यालय के ऐसे विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित की जाएगी जहां पर 10 या अधिक कंप्यूटर की लैब उपलब्ध हैं।
पंजीयन एवं परीक्षा में शामिल होने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
परीक्षा अप्रैल की अन्तिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी जिसकी तिथि की सूचना पृथक से दी जायेगी।