Mp news

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी… भोपाल मंडल में 22 ट्रेनों में मिलने लगे सामान्य टिकट बाकी में भी जल्द मिलेंगे Digital Education Portal

रेलवे ने कोरोनाकाल में भीड़ पर नियंत्रण रखने हेतु अग्रिम बुकिंग व्यवस्था की थी लागू। पहले ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट तुरंत मिलते थे।


भोपाल। भोपाल से बीना और बीना से कटनी के बीच चलने वाली अप-डाउन की चार मेमू समेत 22 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट मिलने लगे हैं। मतलब इन ट्रेनों में सफर करना हो तो रेलवे स्टेशन पहुंचो, रेल काउंटर से टिकट खरीदो और ट्रेन में सफर के लिए चढ़ जाओ। कोरोना संक्रमण में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने सामान्य श्रेणी के टिकट के लिए अग्रिम आरक्षण व्यवस्था लागू की है जो अभी भी लागू है। पूर्व में सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में इस श्रेणी के टिकट खरीदने के लिए अग्रिम आरक्षण व्यवस्थ नहीं थी। रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों से यह बंदिशें हटा रहा है। यात्रियों की मांग पर बाकी की ट्रेनों में भी यह सेवा शुरू की जाएगी।

भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने सोमवार को यात्री सुविधाओं से जुड़े विषयों पर चर्चा की। उन्‍होंने यह भी बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-एक की तरफ बनकर तैयार नए भवन को यात्रियों के लिए अप्रैल के अंत तक चालू कर दिया जाएगा। मार्च के अंत तक हबीबगंज रेल अंडरपास को चालू करेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेनों में चादर, कंबल देने और रेल किराए में छूट देने संबंधी निर्णय बोर्ड स्तर से होने है। मंडल स्तर स्तर से दी जाने वाली अधिकतर सेवाओं को बहाल कर दिया है। बाकी सेवाएं भी जल्द बहाल कर देंगे।
भोपाल स्टेशन के नए भवन में ये होगी सुविधा
यह भवन प्लेटफार्म-एक की तरफ बनकर तैयार है। इसमें टिकट बुकिंग काउंटर होंगे। यह दोनों छोर पर एस्केलेटर के जरिए फुट ओवरब्रिज से जुड़ा होगा। तीन लिफ्ट लगेंगी। जगह-जगह वाटर कूलर, शौचालय होंगे। पार्सल स्टोर रूम होगा। प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए रैंप की सुविधा होगी। मनोरंजन के लिए बड़े आकार के एलईडी स्क्रीन लगे रहेंगे। रेस्टोरेंट व स्टाल की सुविधा होगी।
यात्री इन ट्रेनों में सामान्य टिकट लेकर कर सकते हैं सफर
ट्रेन संख्‍या ——– नाम
06621 ——– बीना-कटनी मेमू
19342 ——– बीना-नागदा एक्स.
01819 ——– बीना-ललितपुर स्पेशल
06632 ——– बीना-भोपाल मेमू
01883 ——– गुना-ग्वालियर स्पेशल
06619 ——– इटारसी-कटनी मेमू
01318 ——– इटारसी-आमला मेमू
11271 ——– विंध्याचल एक्स.
11117 ——– इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्स.
11116 ——– इटारसी-भुसावल मेमू
22187 ——– इटरसिटी एक्स.
22163 ——– भोपाल-खजुराहो महामना एक्स.
06631 ——– भोपाल-बीना मेमू
19340 ——– भोपाल-दाहोद एक्स.
12197 ——– भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्स.
14814 ——– भोपाल-जोधपुर एक्स.
19324 ——– भोपाल-डा आंबेडकर नगर एक्स.
22161 ——– भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स.
11272 ——– भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स.
05686 ——– बीड़-खंडवा शटल
05690 ——– बीड़-खंडवा शटल
05692 ——– बीड़-खंडवा शटल
यात्री इन ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट पर भी कर सकते हैं सफर
06621 ——– बीना-कटनी मेमू
19342 ——– बीना-नागदा एक्स.
06632 ——– बीना-भोपाल मेमू
01883 ——– गुना-ग्वालियर स्पेशल
06619 ——– इटारसी-कटनी मेमू
11271 ——– विंध्याचल एक्स.
11117 ——– इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्स.
22187 ——– इटरसिटी एक्स.
06631 ——– भोपाल-बीना मेमू
12197 ——– भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्स.
14814 ——– भोपाल-जोधपुर एक्स.
22161 ——– भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स.
11272 ——– भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स.
05686 ——– बीड़-खंडवा शटल
डीआरएम ने यह जानकारी भी दी
– भोपाल-विदिशा के अलावा 10 स्टेशनों पर ट्रेनों के गुजरने के बाद 70 फीसद बिजली बंद की जा रही है। इससे सालना 16 लाख रुपये की बचत होगी।
– चार ट्रेनों से पावरकार हटाकर सालाना डीजल पर खर्च होने वाले 10 करोड़ रुपये बचा रहे हैं।
– 12 रेल अंडरपास बना दिए हैं। माल परिवहन से 84.87 करोड़ और स्क्रैप बेचकर 65.79 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की है।
  • #Bhopal Railway News
  • #General Bogie in Trains
  • #unreserved train tickets
  • #Bhopal Rail Division
  • #Bhopal News in Hindi
  • #Bhopal Latest News
  • #Bhopal Samachar
  • #MP News in Hindi
  • #Madhya Pradesh News
  • #भोपाल समाचार
  • #मध्य प्रदेश समाचार

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content