यूजी-पीजी के छात्रों को खुशखबरी: MP में सत्र 2022-23 में फीस में बढ़ोतरी नहीं होगी; आदेश सरकारी के साथ प्राइवेट कॉलेज पर भी लागू Digital Education Portal

मध्यप्रदेश में यूजी और पीजी की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2022-2023 के लिए फीस नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि कोविड महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शासकीय के साथ निजी कॉलेज और पारंपरिक स्ववित्तीय पाठ्यक्रम में किसी प्रकार की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। यह लगातार तीसरा वर्ष है है कि किसी प्रकार की फीस में बढ़ोतरी की जा रही है।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 की ऑनलाइन ई प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण में कॉलेज की ई प्रोफाइल अपडेशन का कार्य किया जा रहा है । हर कॉलेज 11 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन ई प्रवेश के पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in के माध्यम से कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित कर सकते हैं। सभी कॉलेज को अपनी कॉलेज प्रोफाइल में पिछले वर्ष में की गई प्रविष्टियों की जानकारी प्रदर्शित होगी।
कॉलेज द्वारा अन्य जानकारी जैसे प्राचार्य संबंधी, स्थान संबंधी, मोबाइल नंबर, बैंक संबंधी जानकारी आदि में परिवर्तन यदि हुए हों तो अपडेट किया जा सकता है। शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय, निजी कॉलेज को वर्ष 2022-23 में स्वीकृत किए गए नवीन संकाय, विषय, डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रम की सम्यक जानकारी भरना अनिवार्य होगा।
शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय, निजी कॉलेज में संचालित स्वीकृत सर्टिफिकेट कोर्स को भी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करना अनिवार्य होगा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्धता प्रमाण पत्र एवं इसी सत्र में उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा शासकीय महाविद्यालयों के स्ववित्तीय पाठ्यक्रम एवं निजी कॉलेज के लिए जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
संबंधित समस्त विश्वविद्यालयों के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शासकीय अनुदान प्राप्त शासकीय, निजी महाविद्यालयों की प्रोफाइल इस अवधि तक ऑनलाइन सत्यापित करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित यूनिवर्सिटी द्वारा 15 मई 2022 तक ऑनलाइन सत्यापन करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही शैक्षणिक सत्र 2022-23 की ई प्रवेश प्रक्रिया के लिए महाविद्यालय ई प्रवेश पोर्टल से संबद्ध हो सकेंगे।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal