
गूगल ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि 13 अक्टूबर, 2020 से हम गूगल ड्राइव में ट्रैश में मौजूद आइटम्स के लिए अपनी पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं. इस नई पॉलिसी के बाद जो भी फाइल्स गूगल ड्राइव ट्रैश में होगी वो 30 दिन बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएंगी.
google drive में एक बदलाव होने जा रहा है
30 दिन बाद खुद डिलीट हो जाएंगी ट्रैश फाइल्स
आज से लागू हो गया गूगल ड्राइव का ये नया नियम
google drive में एक बदलाव होने जा रहा है जिससे अब 30 दिन के बाद से इसमें ट्रैश आइटम्स नहीं रहेंगे. इसकी शुरुआत आज आनी 13 अक्टूबर से ही होने जा रही है.
गूगल ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि 13 अक्टूबर, 2020 से हम गूगल ड्राइव में ट्रैश में मौजूद आइटम्स के लिए अपनी पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं. इस नई पॉलिसी के बाद जो भी फाइल्स गूगल ड्राइव ट्रैश में होगी वो 30 दिन बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएंगी.
- मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2023 : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन, सिलेबस ,संपूर्ण जानकारी
- आम बजट 2023-24 : वित्त मंत्री ने की शिक्षा और रोजगार के लिए ये घोषणाएं, 38800 शिक्षकों की होगी नियुक्ति
- राजस्थान अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 9,712 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन
- Surplus Teacher Link Education Portal : स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की जानकारी के लिए डायरेक्ट लिंक, यहां देखें
- HCL TechBee प्रोग्राम : गणित विषय में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये आई.टी. के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की दिशा में HCL TechBee प्रोग्राम
इस बदलाव के बाद गूगल ड्राइव के ट्रैश फाइल्स जीमेल जैसे बाकी गूगल प्रोडक्टस की तरह ही काम करेंगे. अब तक गूगल ड्राइव ट्रैश फाइल्स समेत बाकी सभी फाइल्स तब तक रखता था, जब तक यूजर उसे खुद जाकर डिलीट ना कर दे.
ऑटोमैटिक ट्रैशिंग फीचर भले ही कुछ लोगों के लिए परेशान करने वाला हो सकता है. लेकिन इसके वास्तविक फायदे भी हैं. क्योंकि गूगल द्वारा डिलीट नहीं किए गए ट्रैश फाइल्स को आपको ड्राइव स्टोरेज का हिस्सा काउंट करता है.
इस नए फीचर की जानकारी सभी तक पहुंचे, इसके लिए गूगल द्वारा गूगल ड्राइव समेत कुछ चुनिंदा गूगल डॉक्स और गूगल फॉर्म्स ऐप्स पर एक बैनर नोटिफिकेशन लगाया जाएगा.